Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाब

Snaching in Jalandhar: नकोदर माथा टेकने नकोदर जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति से सोने की चेन और CASH लूटा

Spread the love

-वेस्ट में बढ़ रहीं वारदातें, बुजुर्ग ने लाइसेंस-ATM देने को कहा तो बदमाश बोले- मूंगफली वाले के पास फेंकेंगे, वहां से उठा लेना

-बुजुर्ग ने लाइसेंस-ATM देने को कहा तो बदमाश बोले- मूंगफली वाले के पास फेंकेंगे, वहां से उठा लेना, वेस्ट में बढ़ रहीं वारदातें

जालंधर। महानगर के बस्ती दानिश मंदा में पल्सर मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर नकोदर माथा टेकने जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति को लूट लिया। उसे राधा स्वामी सत्संग घर के पास बदमाशों ने घेर लिया। बुजुर्ग ने जब बदमाशों से अपना लाइसेंस और एटीएम कार्ड वाला पर्स मांगा तो लुटेरों ने उसे कहा कि कुछ दूरी पर एक मूंगफली वाला है उसके बाहर फेंक देंगे उठा लेना, लेकिन वहां उसे पर्स नहीं मिला।

बुजुर्ग विजय कुमार ने बताया कि वह सर्जिकल कॉम्प्लेक्स में काम करता है। बीती कल ही उन्हें वेतन मिला था जिसे घर पर रखना भूल गए थे। सुबह दोस्त को बस्ती गुज्जां से साथ लेकर नकोदर जाना था तो उसके घर जा रहे थे। इस बीच उनके पीछे 3 बाइक सवार युवक बाबा बालक नाथ मंदिर से लग गए। राधा स्वामी सत्संग घर के पास बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। उन्हें अंधेरे में ले जाकर तेजधार हथियार गले पर रख लूट लिया। एक युवक ने उनकी तालाशी ली। जेब से करीब 9 हजार रुपए, मोबाइल और गले में 1 तोले सोने की पहनी चेन लूट ली।

बुजुर्ग ने बताया कि उसने बदमाशों का विरोध करने की कोशिश की तो एक युवक उनके सिर पर तेजधार हथियार मारने लगा था। उन्होंने कई राहगीरों से मदद भी मांगी, लेकिन बदमाशों के हथियार देख कोई राहगीर मदद नहीं कर सका। वारदात के बाद करीब 15 मिनट तक बुजुर्ग गुमसुम रहा, वहां से गुजर रहे किसी राहगीर की मदद से उसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस प्रशासन से मांग है कि शहर में हो रही लूट की वारदातों को रोका जाए। ये घटना हलका वेस्ट की है। इसी जगह पर हलके के विधायक ने कुछ दिन पहले नशा तस्करों को भी पकड़ा था। थाना बस्ती बावा खेल के SHO प्रदीप ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच के बाद जल्द आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *