Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबराज्य समाचारस्वास्थ्य समाचार

Jalandhar Big new : श्री राम Hospital के बाहर मरीज के परिजनों ने किया हंगामा, लाखों रुपए देने के बाद भी ठीक नहीं हुआ है पिता

Spread the love

बेटा बोला- Hospital में भर्ती करवाए 1 महीने से ज्यादा समय हुआ, सिर में तकलीफ के चलते भर्ती कराया था, अब पैसों के लिए धमका रहे

डॉक्टर के सामने अकाउंटेंट निकलता है गालियां, पैसे नहीं दिए तो रोक देंगे इलाज, सुनें पीड़ित की जुबानी

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar का मशहूर श्रीराम Hospital कई दिनों से विवादों में हैं। अस्पताल का विवादों से पुराना नाता है और मरीज को लूटने पर और अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन आम बात हो गई है। इसी कड़ी में बुधवार लोगों ने अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसी बीच गोरखपुर के विजय कुमार और महेंद्र ने कहा कि ने कहा कि वे लंबे समय से लिंक रोड पर स्थित हैं आबादपुरा में रहते हैं। जब उसके पिता उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया उसे भर्ती तो कर लिया गया लेकिन इतने पैसे देने पड़े हालाँकि, वे ठीक नहीं हुए।

1 महीने का समय दिया गया

एक माह पहले मेरे पिता जवाहर (उम्र 40-45 वर्ष) को मस्तिष्क में परेशानी हुई। उनकी बिगड़ती सेहत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बातचीत के दौरान विजय कुमार ने आरोप लगाया कि अस्पताल में प्रवेश करते समय अस्पताल के कर्मचारियों ने कहा कि केवल 1 लाख 65 हजार रुपये की जरूरत है और आपके पिता ठीक हो जायेंगे‌। अब तक 8 लाख रुपए जमा कर चुका हूं, लेकिन पिता ठीक नहीं हुए। विजय कुमार ने कहा कि एक महीने से ज्यादा समय बीत गया लेकिन मेरे पिता की हालत काफी खराब हो गई है। उधर, विजय कुमार ने बताया कि अब तक हमने अपनी सारी जमापूंजी और करीब आठ लाख रुपये अस्पताल में जमा कर दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *