Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशधर्म-कर्मपंजाबफीचर्सराज्य समाचार

Shri Guru Ravidas jayanti: श्री गुरु रविदास महाराज जी की शिक्षाएं आधुनिक समय में भी पूरी तरह से प्रासंगिक है : मेयर-सांसद

Spread the love

सतगुरु रविदास महाराज जी की शिक्षाओं पर चलने से ही समाज में समानता का प्रचलन होगा: सांपला, परगट-अतुल भगत

श्री रविदास जी की जीवनी से सीखकर जीवन को आनंदमय बना सकते हैं: रिंकू-शीतल

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। सतगुरु रविदास धाम, बूटा मंडी में श्री गुरु रविदास जी के 648वें प्रकाश पर्व को समर्पित विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें शामिल हुए मेयर विनीत धीर और जालंधर सासंद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज जी की शिक्षाएं आधुनिक समय में भी पूरी तरह से प्रासंगिक है और उनका पालन करके समानता के आदर्शों पर आधारित समृद्धि, शांति, भाईचारा और सद्भाव से भरे समाज का निर्माण किया जा सकता है।

उन्होंने प्रकाश पर्व को भव्य तरीके से मनाने के लिए नगर निगम की वचनबद्धता दोहराई साथ ही लोगों को प्रकाश उत्सव की बधाई भी दी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा 12 फरवरी को प्रकाश पर्व पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जो श्री गुरु रविदास महाराज जी की शिक्षाओं में पंजाब सरकार की अटूट आस्था को दर्शाता है।

शोभायात्रा में शामिल हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला और कांग्रेसी विधायक परगट सिंह ने संगत का स्वागत कर श्री रविदास जयंती की बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुरु महाराज ने जो मार्ग दिखाया है वर्तमान में उस पर चलकर सफलता पा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सतगुरु रविदास महाराज जी की शिक्षाओं पर चलने से ही समाज में समानता का प्रचलन होगा। शौभायात्रा में भाग लेते हुए केबिनेट मंत्री पंजाब मोहिंदर भगत के सुपुत्र अतुल भगत ने कहा कि वह बहुत भाग्यशाली है कि उन्हें इस शुभ दिन पर सतगुरु रविदास धाम के दर्शन करने और शोभा यात्रा में भाग लेने का अवसर मिला।

शोभायात्रा में कई बड़े कांग्रेसीनेता शामिल हुए, जिसमें शहरी प्रधान राजिंदर बेरी, विधायक शाहकोट लाडी शेरोवालिया, राजिंदर सिंह, चौधरी सुरिंदर सिंह, डॉक्टर नवजोत दहिया, पार्षद हर शरण कौर हैप्पी, हॉकी प्रमोटर और समाज सेवक सुरिंदर भापा और अन्यों ने माथा टेककर हाजिरी लगाई।

अतुल भगत ने अपने साथियों सहित शहर के विभिन्न सतगुरु रविदास मंदिरों में श्री गुरु रविदास धाम बूटा मंडी,कटड़ा मोहल्ला, चुंगी नं 9 दानिशमंदा, शास्त्री नगर, न्यू शास्त्री नगर, बस्ती गुजां एवं जगह जगह सजाएं स्वागती मंचों पर हाजरी लगवाई।

शोभा यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू और पूर्व विधायक बीजेपी नेता शीतल अंगुराल भाई राजन अंगुराल के साथ संगत को श्री रविदास महाराज के प्रकाश पर्व की बधाई देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऐसे गुरु पूरे समाजके उत्थान के लिए काम करते हैं और उनकी जीवनी से सीख कर जीवन को सफल बनाया जा सकता है।

इस अवसर पर उनके साथ पार्षद मुनीश कारलुपिया, पार्षद पति सुदेश भगत,पार्षद पति ओंमकार राजीव टिक्का, पार्षद पति आयुब दुग्गल,सौरभ सेठ, बिट्टू, पृथ्वी पाल कैले, इशू टांगरी, कुलदीप गगन, चंदन भगत, स्टीवन क्लेर,ने श्रद्धालुओं की तरह शोभा यात्रा में भाग लिया।

अतुल भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा 12 फरवरी को प्रकाश पर्व पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जो श्री गुरु रविदास महाराज जी की शिक्षाओं में पंजाब सरकार की अटूट आस्था को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि वह बहुत भाग्यशाली है कि उन्हें इस शुभ दिन पर सतगुरु रविदास धाम के दर्शन करने और शोभा यात्रा में भाग लेने का अवसर मिला।इस मौके मेयर विनीत धीर,अतुल भगत एवं अन्य साथियों को मंदिरों तथा सभी स्वागती मंचों पर सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *