Air StrikeBreaking NewsCrimeFeaturedINDIA-PAK WarIndian Armyअमृतसरचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशधर्म-कर्मनई दिल्लीपंजाबफीचर्सराज्य समाचार

चौंकाने वाला खुलासा: पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर पर किया था बड़ा हमला, वायुसेना ने ऐसे किया नाकाम… जीओसी मेजर जनरल ने क्या कहा, पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/अमृतसर। Indian Air force disabled Pakistan missile attack on Shri harmandir Sahib in Amritsar) पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर करारा प्रहार किया था। इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाते हुए ड्रोन हमलों की साजिश रची, जिसमें पंजाब के कई क्षेत्र भी शामिल थे।

अब सामने आया है कि पाकिस्तान ने अमृतसर स्थित पवित्र श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) को अपना प्रमुख निशाना बनाया था। आठ मई को पाकिस्तानी सेना ने कई बार स्वर्ण मंदिर पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना के चौकस एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया।

15 इंफ्रेंट्री डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि के अनुसार, पाकिस्तान न सिर्फ सैन्य और नागरिक संस्थानों को बल्कि धार्मिक स्थलों को भी टारगेट बना रहा था। स्वर्ण मंदिर उनकी हिट लिस्ट में शीर्ष पर था। लेकिन भारतीय वायुसेना की तत्परता के चलते सभी ड्रोन और मिसाइलों को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही मार गिराया गया, जिससे श्री हरमंदिर साहिब सुरक्षित रहा।

यह खुलासा न सिर्फ पाकिस्तान की मंशा को उजागर करता है, बल्कि भारतीय सेना की सतर्कता और प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *