School’s Holiday in Punjab : पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, स्कूल 7 जनवरी तक बंद; सरकार ने स्कूलों की छुटि्टयों में किया इजाफा
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। School’s Holiday in Punjab) : पंजाब में बढ़ती ठंड को लेकर राज्य सरकार ने स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां बढ़ा दी है।
राज्य में 24 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक छुट्टियां चल रही है। मगर 31 दिसंबर आते-आते ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है। जिसके चलते बच्चों की छुट्टियों में इजाफा किया गया है। राज्य में ठंड की छुट्टियों को 7 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।
अब स्कूल 8 जनवरी को खुलेंगे। बता दें कि, इससे पहले हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियों को 1 से 15 जनवरी तक का ऐलान किया गया है। हरियाणा में बच्चों के स्कूल 16 जनवरी से खुलेंगे।लगातार बढ़ रही ठंड को लेकर लिया फैसलाचंडीगढ़, अमृतसर के बार्डर एरिया, बठिंडा सहित जालंधर के साथ लगते आदमपुर के इलाके में रविवार को अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज होने से ठंड का असर बढ़ा।