Sad News : पूर्व MLA सर्वजीत मक्कड़ के बेटे का बीमारी से निधन, चेन्नई में ली अंतिम सांस, राजनीति जगत में शोक की लहर
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर में पूर्व MLA सरजीत मक्कड़ के बेटे की मौत से शहर में शोक की लहर है। वरिष्ठ भाजपा नेता सरबजीत मक्कड़ व वरिष्ठ एडवोकेट मनसिमरन मक्कड़ को बड़ा सदमा लगा है। उनके बेटे व भाई कंवर मक्कड़ ने चेन्नई में लम्बी बीमारी पश्चात अंतिम सांस आज यानी शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे हॉस्पिटल में ही ली।
इस खबर से शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी अनुसार कंवर की देह लेकर परिवार कल यानी रविवार को शहर पहुंचेगा जिसके पश्चात अंतिम रसमें अदा की जाएंगी। इस दुख की घड़ी में पंजाब हॉटमेल मक्कड़ परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करता है। वहीं शहर के राजनितिक, धार्मिक व सामाजिक जत्थबंदियों से संबंधित लोगों ने मक्कड़ परिवार से दुख प्रगट किया।