97 लाख की सड़क सिर्फ दो महीने में 97 जगह से टूटी: भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर का नगर निगम पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप, यही बदलाव है!
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर वेस्ट विकास मंच के अध्यक्ष और भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर ने नगर निगम और ठेकेदारों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि मास्टर गुरबंता सिंह मार्ग पर 97 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क महज दो महीनों में 97 जगह से टूट चुकी है, जो सीधे तौर पर घटिया निर्माण और मिलीभगत का नतीजा है।

खुल्लर ने आरोप लगाया कि सड़क बनाने वाले ठेकेदार अग्रवाल को नगर निगम के अधिकारियों ने मोटी रिश्वत लेकर ठेका दिया और काम की गुणवत्ता की अनदेखी की।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने निर्माण के समय ही सड़क में गड़बड़ी को लेकर आवाज उठाई थी, जिसके बाद विजिलेंस ने सिर्फ दिखावे के लिए सैंपल लिए, लेकिन आज तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई।

भाजपा का एलान: शुक्रवार को निगम कमिश्नर का घेराव, मेयर को सौंपा जाएगा मांगपत्र
प्रदीप खुल्लर ने कहा कि शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ता नगर निगम कमिश्नर का घेराव करेंगे और मेयर को मांगपत्र सौंपकर ठेकेदार की पेमेंट रोकने और उसका लाइसेंस रद्द करने की मांग करेंगे।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सड़क को फिर से सही तरीके से नहीं बनाया गया तो मंत्री मोहिंदर भगत के जालंधर स्थित कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि इस घोटाले में शामिल अधिकारियों, ठेकेदारों और नेताओं के खिलाफ विजिलेंस जांच की मांग जालंधर के पुलिस कमिश्नर धनप्रीत रंधावा के माध्यम से की जाएगी।
इस मौके पर भाजपा नेता विंकल कुमार, कमलजीत सिंह, हरप्रीत पाल बिट्टू, साहिल भगत, गुरप्रीत सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।