Breaking News:
Breaking Newsअपराध समाचारजालंधरपंजाबराज्य समाचारशिक्षा

Road Accident in Jalandhar : एक्टिवा पर स्कूल जा रहे 14 वर्षीय स्टूडेंट्स को ट्रक ने कुचला, घटनास्थल पर मौत के बाद परिजनों का हंगामा

Spread the love

मां का रो-रोकर बुरा हाल, गुस्साए परिजन ने हंगामा कर धरने पर बैठे, बोले पुलिस की कार्रवाई न होने से Jalandhar में मौत बनकर घूम रहे ट्रक

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर Jalandhar में घास मंडी के पास कोट सदीक में अमन एन्क्लेव के सामने दर्दनाक Road Accident में 14 वर्षीय छात्र की ट्रक के कुचलने से घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। छात्र स्कूलों का समय बदलने के पहले ही दिन सोमवार सुबह एक्टिवा पर घर से स्कूल के लिए निकला था। जानकारी के मुताबिक‌ हादसे में छात्र की मौके पर ही दम तोड़ दिया। बच्चे को कुचलने के बाद भागे ट्रक को लोगों ने पीछा कर पकड़ा।

जानकारी के मुताबिक‌ 14 साल का एक छात्र एक्टिवा पर स्कूल जा रहा था, तभी एक टक ने उसे कुचल दिया। ट्रक चालक ने मौके से भागने की कोशिश की तो लोगों ने पीछा करके काबू किया और पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्चा साईं दास स्कूल का छात्र था। घटना के बाद लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे बच्चे के परिवार का रो रो कर बुरा हाल हुआ।

परिजनों ने कहा कि पुलिस की नाकामी की वजह से ट्रक के रूप में मौत सड़कों पर घूम रही है। क्या मुझे मेरा बच्चा लौट सकती है पुलिस, उन्हें बच्चों की लाश नहीं बच्चा वापस चाहिए। वहीं मौके पर पहुंचे एसएचओ भूशण शर्मा ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है और परियों को शांत कर धरना हटवाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने ट्रक चला के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं दूसरी तरफ परिजनों नेकहा कि बच्चा चाचा को रोटीदेने जा रहा था जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *