Rape in Jalandhar: मिठाई का लालच दे 3 साल की बच्ची से पड़ोसी ने किया रेप
जालंधर। महानगर में बस्ती बावा खेल के पास एक 3 साल की मासूम के साथ बिहार से आए 15 वर्षीय नाबालिग लड़के ने Rape कर दिया। आरोपी ने मिठाई देने के बहाने बच्ची को अपने पास बुलाया था। जिसके बाद उसके साथ गलत काम किया। बच्ची के पिता के बयानों के आधार पर थाना बस्ती बावा खेल पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लड़के को गिरफ्तार भी कर लिया है और अब उसे बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।
गिरफ्तार किया गया लड़का बावा खेल स्थित एक कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपी लड़का मूल रूप से बिहार के सिवान का रहने वाला है। जोकि जालंधर बस्ती बावा खेल में रहने वाले अपने भाई के पास रहने के लिए आया था। जालंधर में ही उसके भाई ने पैसे कमाने के लिए उसे एक डब्बे की फैक्ट्री में लगवा दिया था। उक्त आरोपी लड़का गत्ते के कॉर्टून बनाने का काम करता था।
पिता के बयान…. कई दिनों से नजर रखे हुए था आरोपी, मौका पाकर Rape किया
पुलिस को दिए बयानों में पिता ने कहा- मेरी शादी से मुझे तीन बेटियां हैं। इसलिए परिवार के गुजारे के लिए मैं और मेरी पत्नी दोनों काम करते हैं और तीनों बेटियां घर पर ही रहती हैं। रोजाना की तरह बीते दिन भी सभी घर पर थीं। पिता ने कहा कि मेरी बेटी पर आरोपी कई दिनों से नजर रखे हुआ था। जब काम पर थे तो उसकी छोटी बेटी को आरोपी लड़के ने मिठाई का लालच देकर अपने पास बुला लिया। पीड़ित ने कहा- आरोपी उसके क्वार्टर के पास ही रहता है। आरोपी ने पीड़ित बच्ची को अपने पास बुलाकर उसके साथ गलत काम किया। आरोपी ने गलत काम करने के बाद उसे मिठाई दी और वापस घर भेज दिया।
तकलीफ में थी बेटी, मां ने पूछा तो बोली अंकल ने बेड टच किया
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जब बेटी शाम के वक्त घर पर थी तो उसकी मां ने देखा की बच्ची थोड़ी तकलीफ में है। जब मां ने प्यार से बच्ची से पूछा तो उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाले भइया ने उसके साथ बैड टच किया। बचकाने अंदाज में बच्ची ने सारी बात जब अपनी मां को बताई तो तुरंत परिवार बच्ची को लेकर पुलिस के पास पहुंच गया था। पुलिस ने बिना किसी देरी के बच्ची का तुरंत मेडिकल करवाया और पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए। बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया।