Breaking Newsअपराध समाचारकपूरथलाचंडीगढ़जालंधरपंजाब

Punjab Police पर फिर उठे सवाल… ASI ने युवकों को बीच सड़क बर्बरता से पीटा; पहले थप्पड़ मारे फिर जूते के नीचे दबाया सिर, अब ये हुई कार्रवाई

Spread the love

ASI ने खुद को अपनी जगह सही बताया, SHO बोले-नाके पर महिला पुलिस कर्मियों से बदतमीजी और गाली-गलौच की, पीड़ित बोले- बेवजह पीटा और केस दर्ज करने की धमकी दे राजीनामे पर साइन करवाए

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर देहात के भोगपुर टी प्वॉइंट नाके पर महिला पुलिसकर्मियों से बदतमीजी और गाली गलौज के आरोप में ASI ने कपूरथला के दो युवकों को पकड़कर बीच सड़क बर्बरता से पीटा था। जिसकी एक वीडियो वायरल हो रही है जो शनिवार की बताई जा रही है।

Viral वीडियो के मुताबिक एएसआई ने नाके से भागे दोनों युवकों को पीछा कर पकड़ने के बाद कानून हाथ में सरेआम बीच सड़क लेकर बुरी तरह पीटते दिखे। वीडियो में पहले ASI युवकों को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं फिर एक युवक का सिर अपने पैर के नीचे दबा लेते हैं। जब बर्बरता की वीडियो वायरल हुई तो पुलिस खुद को निर्दोष बताने लगी।

मारपीट के बाद घर तक पहुंच गया था ASI, केस दर्ज करने की धमकी दे राजीनामे पर साइन करवाए

वीडियो सामने आई तो पीड़ित युवक ने खुद को बेगुनाह बताकर ASI पर बर्बरता के आरोप लगाए। युवक ने कहा कि एएसआई पर बिना मतलब के मारपीट की। कपूरथला के रहने वाले अजय कुमार ने बताया कि वह दोस्त हरप्रीत सिंह के साथ शनिवार शाम भोगपुर में पार्टी से घर जा रहे थे। उन्हें रास्ते में कोई नाका नहीं मिला। अचानक पीछे से आए ASI ने मोटरसाइकिल को लात मार कर गिरा दिया। मेरे दो दोस्तों से भी मारपीट की, तीसरे को कुछ नहीं कहा। जब वह घर पहुंचे तो वहां एएसआई ने आकर मामला दर्ज करने की धमकी दी और दबाव बनाकर राजीनामा पर जबरदस्ती दस्तखत करवा लिए। राजीनामे में क्या लिखा था उसे पढ़ने तक नहीं दिया।‌

SSP के निर्देश पर DSP ने जांच के बाद की कार्रवाई, एएसआई और युवक दोनों दोषी

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए SSP हरकमलप्रीत सिंह खख ने DSP आदमपुर सुमित सूद को जांच सौंप सौंपते हुए कहा था कि एएसआई और युवक दोनों ही गलत है। जब एसएचओ सिकंदर सिंह और नाके पर मौजूद टीम से जांच अधिकारी ने बात की तो कहानी कुछ और ही थी। जांच में पता चला कि शाम को एएसआई जसविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ भोगपुर में नाका लगा कर खड़े थे।

महिला मुलाजिम भी तैनात थी। इतने में 3 युवक मोटरसाइकिल से आए। रुकने का इशारा करने पर बदतमीजी की और गालियां निकाल कर भाग गए। तभी एएसआई जसविंदर ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया, तो उक्त युवक मारपीट करने लगे। इस दौरान मजबूरन एएसआई को हाथ उठाना पड़ा। डीएसपी ने जांच के बाद एएसआई को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन भेज दिया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *