Punjab Religious New : SGPC ने श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार की सेवाओं पर लगाई रोक, अब ये निभाएंगे सेवा… पढ़ें
SGPC की लुधियाना में हुई बैठक पर ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा- फैसला कर चुके, सिर्फ कॉपी-पेस्ट करना है… पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट
पंजाब हॉटमेल, अमृतसर/लुधियाना। Punjab Religious News) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की लुधियाना के समराला स्थित कटाना साहिब में हुई बैठक में श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सेवाओं पर दो सप्ताह के लिए रोक लगा दी गई है।
एडवोकेट धामी के एसजीपीसी प्रधान बनने के बाद यह पहली बैठक है, जो अमृतसर से बाहर हुई है। बैठक के बाद अब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भी एसजीपीसी पर तीखा हमला किया है।
उनके विरोधियों काे जांच दी गई और उनके विरोधी ही फैसला लेंगे
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि उन्हें पता था कि ये होगा। उनके विरोधियों काे जांच दी गई और उनके विरोधी ही फैसला लेंगे। फैसला ये कर चुके हैं, सिर्फ कॉपी पेस्ट करना है। इसके बाद ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने श्री आनंदपुर साहिब के जत्थेदार की पुरानी कहानी भी बताई।
जिसमें पूर्व जत्थेदार को ये कहते हुए हटाया गया था कि उन पर काफी गंभीर आरोप हैं और वे इन आरोपों के बारे में बता नहीं सकते।उनके साथ क्या हो रहा है, इसका उन्हें कोई डर नहीं है। उन पर जो आरोप लगे हैं, उसका जवाब वे श्री अकाल तख्त साहिब पर दे चुके हैं।