Breaking Newsउत्तर प्रदेशचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारशहीद भगत सिंह नगरसाहिबजादा अजीत सिंह नगर

Punjab Politics New : अनुशासनहीनता के चलते इस Party के प्रधान पर कार्रवाई, सुप्रीमों ने दिखाया बाहर का रास्ता… ये थी वजह

Spread the love

पार्टी ने Punjab के इस पूर्व सांसद को फिर सौंपी जिम्मेदारी, उधर निष्कासन पर पूर्व प्रधान ने क्या कहा… पढ़ें

पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली/चंडीगढ़। बहुजन समाज पार्टी (BSP) के Punjab प्रधान जसबीर सिंह गढ़ी को पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है और पूर्व सांसद अवतार सिंह करीमपुरी को फिर से जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं पंजाब प्रधान रहे जसबीर सिंह गढ़ी को पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद उन्होंने पहले बार खुलकर इस पर बात की है।

गढ़ी ने पार्टी से निकाले जाने की वजह सिर्फ एक फोन को बताया। जो उन्होंने एक शिकायत के लिए बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के करीबी मेवा लाल को किया था। जिसके बाद उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। मेवा लाल से उन्होंने मायावती से मिलने के लिए समय मांगा था। जिसके बाद उन पर कार्रवाई कर दी गई। बता दें कि गढ़ी की जगह बसपा ने अवतार सिंह करीमपुरी को पंजाब बीएसपी का नया प्रधान बनाया है।

गढ़ी ने कहा- मायावती से शिकायत के लिए मांगा था समय

जसवीर सिंह गढ़ी ने लिखा- “तेरा भाणा मीठा लागे”, ये बात तब कही गई, जब मुगल शासक जहांगीर ने लाहौर में शहीद करने से पहले सिख धर्म के पांचवें गुरु सतगुरु अर्जुन देव जी को गर्म लाल तवे पर बैठाया गया। तब यह बात उन्होंने कुदरत को याद करते हुए कही थी। आज मैं भी उसी पल में हूं। रत्ती भर भी मलाल नहीं, रत्ती भर भी कोई शक नहीं। पार्टी के फैसले स्वागत करता हूं।

पार्टी हाईकमान बहन कुमारी मायावती से 5 नवंबर को मुलाकात का समय लेने के लिए मेवा लाल को दोपहर 3 बजे फोन किया था। जिसमें बहन मायावती का समय चाहिए था, क्योंकि प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल के खिलाफ शिकायत देनी थी। ढ़ाई घंटे के बाद शाम 5.30 फिर मेवा लाल को फोन किया कि क्या निर्देश है। तो उत्तर मिला कि 23 नवंबर तक बहन मायावती व्यस्त है। उसके बाद समय देंगे।

आज अपने साढ़े 5 साल के बसपा के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पहली बार फोन किया था। इन साढ़े पांच वर्षों में राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती का कभी फोन नहीं आया था। इस अनुशासन हीनता के लिए मिली छोटी सी चिठ्ठी, जिसमें था निष्काषन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *