Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

GYMKHANA CLUB JALANDHAR ELECTIONS : 5 बजे तक बजे तक 2935 वोट POLL, हर वर्ग में दिख रहा उत्साह, MP-MLA, शहर के व्यापारी, एडवोकेट्स, डॉक्टर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट और प्रतिष्ठित वर्ग पहुंच रहे मतदान करने… पढ़े नया अपडेट

Spread the love

GYMKHANA में युवाओं ने स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, महिलाओं की समस्याओं और पार्किंग जैसे अहम मुद्दे पर हो रहा मतदान

GYMKHANA में अंदर उम्मीदवारों के खड़े होने को लेकर दोनों पक्षों में हुई बहस, आरोप प्रत्यारोप में बोले- निकालना है तो दोनों पक्षों को बाहर निकालो एक को क्यों?

जालंधर। महानगर जालंधर की इकोनॉमी को उधार देने वाले प्रसिद्ध GYMKHANA CLUB JALANDHAR में रविवार को सुबह आठ बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी जिसमें शहर के बड़े व्यापारी, एडवोकेट्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, गवर्नमेंट ऑफिशल्स, डॉक्टर, महिलाओं और युवाओं में भारी जोश देखने को मिला। इस बार मतदान कई महीनो में अहम होने वाले हैं क्योंकि हर वर्ग की अपनी-अपनी मांगे हैं। शाम 4 बजे तक जिमखाना क्लब में करीब 2400 वोट पोल हो चुके हैं यहां करीब 4000 सदस्य है जो मतदान प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे।

जिमखाना क्लब में मतदान करने पहुंचे युवा मतदाता युवा ने कहा कि क्लब का विकास होगा तो नए सदस्य जुड़ेंगे। लोग शाम को घरों में बैठकर सोचती है कि क्या करें लेकिन क्लब कल्चर ने सबकुछ बदल दिया है। युवाओं के लिए स्पोर्ट्स एक्टिविटी और नई सहूलियतें मिले तो लोगों में क्लब की लिए उत्सुकता और बढ़ जाएगी।

मतदान करने पहुंचे मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉक्टर रमन गुप्ता ने कहा कि जिमखाना क्लब में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है, अगर इस पर काम करने के लिए उम्मीदवार तैयार है तो उन्हीं को वोट देंगे। वही एडमिनिस्ट्रेशन को भी चाहिए कि या तो क्लब के लिए रास्ता अलग से दें ताकि जाम की समस्या पैदा ना हो और क्लब के सदस्यों को भी परेशानी न उठानी पड़े। इस क्लब ने शहर को नई दिशा प्रदान की है अब इसे नया रूप देने की जरूरत है।

सांसद सुशील रिंकू मतदान करने जाते हुए।

वहीं क्लब के सदस्य पुलिस अधिकारी जगमोहन सिंह, पूर्व एसएसपी राजिंदर सिंह और डीसीपी संदीप शर्मा, व्यापारी शीतल विज,

सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा अपने साथियों सहित मतदान करने जाते हुए।

सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, अभिषेक विज, कैंब्रिज के सुरिंदर अरोड़ा, एडवोकेट मनदीप सचदेवा, जिला बार एसोसिएशन के जिला प्रधान आदित्य जैन, भाजपा नेता और पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ और शहर के कई बड़े व्यापारी मतदान करने पहुंचे।

चुनावों में प्रशासन का इंतजाम: अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं, मतदान के लिए आठ बूथ बनाएं

जिमखाना क्लब में सुरक्षा और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए डीसी विशेष सारंगल और पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था के कारण इंतजाम किए हैं। वही मतदान के लिए जिमखाना की प्लेग्राउंड में 8 बूथ बनाए गए हैं और वोटों की गिनती हाल में की जाएगी।

मतदान के लिए लगी लाइनें।

यहां मुझे राजनीतिक नहीं क्लब के विकास से जुड़े हैं, उसे देखकर ही मत देंगे MP-MLA

मतदान के लिए पहुंचे सांसद सुशील रिंकू, जालंधर वेस्ट के आप विधायक शीतल अंगुराल और भाजपा नेता अमित तनेजा ने कहा कि मुद्दे राजनीतिक नहीं है बल्कि क्लब के विकास से जुड़े हैं उन्हें देखकर और जो इन पर काम कर सके उन्हें वोट दिया है। हर 2 साल में नई टीम चुनी जाती है जो चुनावी वादे लेकर मैदान में उतरती है पर उनका रिपोर्ट कार्ड देखने के बाद पता लग जाता है कि वह इस बार क्लब के लिए सही है या नहीं।

सीनियर सिटी और महिलाओं की अपनी मांगे

सीनियर सिटीजन और क्लब के पुराने मेंबर व्यापारी गुरशरण अरोड़ा और सीनियर सिटीजन कमेटी के सदस्यों ने कहा कि क्लब की पुरानी परंपरा बदलनी होगी। यहां अब 70 साल का नहीं बल्कि 60 साल का व्यक्ति सीनियर सिटीजन कहलाया जाए। सीनियर सिटीजन के मनोरंजन के लिए विशेष प्रबंध और उनकी परेशानियां के हल के लिए उम्मीदवारों को काम करने होंगे।

वहीं महिला मतदाताओं डॉ अंशु और निशु ने कहा कि महिलाओं के मनोरंजन से जुड़े बुद्धि पर उम्मीदवार कम बात करते हैं लेकिन इस बार उन्हें हमारे लिए काम करना होगा। महिला सदस्यों की कई मांगे जिन पर कोई ध्यान नहीं देता उन्हें हल करवाने के लिए जिस ग्रुप में मेनिफेस्टो में वादे किए हैं और जिनका रिकॉर्ड अच्छा है उन्हें ही वोट करेंगे।

जिमखाना में प्रोग्रेसिव और अचीवर्स ग्रुप के ये उम्मीदवार आमने-सामने

प्रोग्रेसिव ग्रुप के कुक्की बहल, अनु माटा, मेजर कोछड़, राजू विर्क, शालीन जोशी, मोहिंदर सिंह, विपिन झांझी, जगजीत कम्बोज, राजीव बंसल, गुणदीप सोढ़ी, सुरिंदर सिंह वहीं

अचीवर्स के उम्मीदवार अमित कुकरेजा, तरूण सिक्का, सौरभ खुल्लर, सुमित शर्मा, मोनू पुरी, शालिनी कालडा, विन्नी शर्मा धवन, मुकेश कुमार, अतुल तलवाड, नितिन बहल, हरप्रीत सिंह गोल्डी, एम.बी.बाली और करण अग्रवाल चुनाव मैदान में हैं।

डीसी ने जालंधर जिमखाना क्लब चुनाव प्रक्रिया की समीक्षा कर मतगणना केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

जालंधर जिमखाना क्लब की चल रही चुनाव प्रक्रिया की डिप्टी कमिश्नर-कम-सीनियर वाइस प्रैसीडेंट जिमखाना क्लब विशेष सारंगल ने समीक्षा की। इस अवसर पर जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बताया कि जालंधर जिमखाना क्लब के विभिन्न पदों के लिए मतदान के लिए किए प्रबंधों पर संतुष्टि व्यक्त की,उन्होंने कहा कि वोट शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से हो रहे है। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है और किसी को भी नियमों का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए क्लब में बैरीकेडिंग के अलावा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी को भी मोबाइल फोन, कार्डलेस फोन और वायरलेस सेट का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पार्किंग क्षेत्र में मतदाताओं को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दी जाने वाली स्लिप के अलावा कोई अन्य स्लिप स्वीकार नहीं की जा रही है। इस मौके पर उन्होंने मतगणना केंद्र का दौरा करते हुए कहा कि प्रशासन ने मतगणना को उचित ढंग से संपन्न करवाने के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि मतदान के बाद वोटों की गिनती कर नतीजे घोषित किए जाएगे। उन्होंने उम्मीदवारों और मतदाताओं से अपील की कि वे जालंधर जिमखाना चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने में अपना भरपूर सहयोग दें। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी-कम-एडीशनल कमिश्नर, नगर निगम अमरजीत सिंह बैंस एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *