Breaking Newsअमृतसरजालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

पंजाब Politics : श्री‌ हरमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचे AAP कैंडिडेट पवन टीनू… मंत्री बलकार और अन्य भी रहे मौजूद

Spread the love

जालंधर। पंजाब की Politics अब धार्मिक स्थलों से शुरू हो रही है और नेता दर्शन के बाद चुनावी प्रचार के लिए निकल रहे हैं। इसी कड़ी में जालंधर से AAP के उम्मीदवार पवन टीनू शुक्रवार को श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर माथा टेकने पहुंचे इस दौरान उनके साथ स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह और महासचिव राजविंदर कौर थियाड़ा, काकू अहलूवालिया, मंगल सिंह बस्सी सहित अन्य नेता भी शामिल थे। दरबार साहिब में माथा टेकने के बाद आप उम्मीदवार पवन टीनू चुनाव प्रचार के लिए जालंधर वापस लौट आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *