Punjab Politics: अमृतसर में मेयर बनाने को आम आदमी पार्टी उड़ा रही संविधान की धज्जियां, भाजपा के पार्षद किसी भी सूरत में बिकने वाले नहीं… आज अमृतसर में आप प्रधान-मंत्री की बैठक, पढ़ें
जिला प्रधान हरविंदर संधू ने बोले- BJP के पार्षदों को कई तरह के लालच देकर आप में शामिल करने के लिए किया जा रहा मजबूर
पंजाब हॉटमेल, अमृतसर/जालंधर। भाजपा के जिला अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि मेयर के चयन के लिए सत्तापक्ष द्वारा संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है भाजपा के नौ पार्षद जीतकर आए थे और आप के पास सिर्फ 24 पार्षद थे। इनकी संख्या बढ़ाने के लिए जो जो घटिया बातें इन्होंने की वह बाबा जी के संविधान की धज्जियां उड़ाने के समान है।

पार्षदों की खरीद फरोख्त और पुलिस की मशीनरी का दुरुपयोग किया गया। हमारे सभी पार्षदों को धमकियां दी गई। हर तरह का लालच देने का प्रयास किया गया कि वह किसी न किसी तरह मेयर की कुर्सी को हथिया ले। भाजपा को लोगों का फतवा नहीं मिला तो बीजेपी ने तय किया कि वह विपक्ष की भूमिका निभाएगी। शहर की उन्नति व तरक्की के लिए काम करेंगे। संधू ने कहा कि हमारे दो पार्षदों को डरा धमकाकर इन्होंने आप में शामिल कर लिया। अब एक और पार्षद विकास गिल एक महीने से डरा रहे हैं उससे कहा था कि ऐसे केस में फंसाएंगे कि जमानत भी नहीं मिलेगी, पर उसने उनकी बात नहीं मानी। उसे फसाने की कोशिश की जा रही है। सीएम हाउस से भी कुछ बंदे यहां बैठे हैं जो मेयर की कुर्सी हटाने के लिए साम दाम दंड भेद की नीति अपना रहे हैं। लेकिन भाजपा हाउस में विपक्ष की भूमिका निभाएगी और किसी भी पार्टी को न तो बाहर से ओर न किसी अन्य तरीके से सपोर्ट किया जाएगा।हरीश शर्मा