Breaking news: अंबिया और डिप्टी हत्याकांड में शामिल कौशल चौधरी गैंग के 6 शॉर्प-शूटर गिरफ्तार, गैंगस्टर पुनीत-लल्ली को भी पकड़ा; पुलिस को कई बार दिया चकमा!
पंजाब-हरियाणा, दिल्ली-राजस्थान में दर्जनों अपराध किए, सरेआम गोलियां मारकर लूटने और सुपारी किलिंग से फैलाई दहशत
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। सरेआम गोलियां चला धमकियां देकर फिरौती और सुपारी किलिंग से जुड़े शार्प शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पंजाब के अंतरराष्ट्रीय सर्कल स्टाइल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया सहित पंजाब हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान में आधा दर्जन हत्याओं सहित कई संगीन वारदातें करने वाले गैंगस्टर पुनीत जालंधर, नरिंदर लल्ली को उनके 4 अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले में पुलिस ने जालंधर के अमन नगर के रहने वाले पुनीत शर्मा उर्फ पुनीत जालंधर, जालंधर के प्रीत नगर के रहने वाले नरिंदर शर्मा उर्फ नरिंदर लल्ली, पंजाब के रहने वाले गोरी चाटीविंड, शन्नूं मिता, मनजिंदर सिंह, हरप्रीत के रूप में हुई है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा- आरोपियों से पुलिस ने 6 अवैध पिस्तौल और करीब 40 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
जयपुर के होटल रॉयल पर गोलियां चलाकर मांगी थी 5 करोड़ रंगदारी
जालंधर के शार्प शूटर पुनीत शर्मा और नरिंदर शर्मा उर्फ लल्ली ने जयपुर के नीमराना के होटल किंग में कारबाइन से गोलियां चलाकर कारोबारी से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। इस वारदात को आरोपियों ने करीब चार माह पहले अंजाम दिया था। आरोपियों ने एक पर्ची मौके पर फेंक पर फिरौती मांगी थी।जिसके बाद आरोपी पंजाब के मानसा, अमृतसर, जालंधर सहित अन्य एरिया में लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे।

पिछले करीब तीन साल से संदीप की हत्या में फरार चल रहे जालंधर के दोनों शार्प शूटरों को न तो जालंधर सिटी पुलिस पकड़ पाई है और न ही पंजाब पुलिस की एजेंसियां। नांगल अंबिया हत्याकांड के मास्टरमाइंड और हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी के लिए काम करने वाले जालंधर के पुनीत और लल्ली होटल में फायरिंग के दौरान सीसीटीवी में कैद हो गए थे। जिसमें वे फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। आरोपियों ने होटल में कुल 32 राउंड फायर किए थे।
14 मार्च 2022 को नंगल अंबिया की हत्या की थीगैंगस्टर नरिंदर लल्ली और पुनीत शर्मा ने 14 मार्च 2022 को संदीप नंगल की गोलियां मारकर हत्या के बाद से फरार था। जब इसकी वारदात का जिम्मेदारी कौशल चौधरी गैंग के एक्टिव मेंबर लक्की पटियाल ने ली थी। जिसके बाद तब जालंधर के एसएसपी रहे आईपीएस स्वपन शर्मा (अब जालंधर सिटी पुलिस कमिश्नर) और उनकी टीम गैंगस्टर कौशल चौधरी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी।