Punjab Politics : उपचुनाव के लिए Congress ने घोषित किए कैंडिडेट, दिलचस्प होगी Election फाइट… इन चेहरों पर खेला दांव
पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली/चंडीगढ़। इंडियन नेशनल Congress ने पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। जिससे चुनावी फाइट दिलचस्प हो गई है।
यह सीटें विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुई हैं जिनमें तीन पर कांग्रेस और एक पर आम आदमी पार्टी AAP का विधायक था। अब पंजाब की सभी बड़ी पार्टियों ने कैंडिडेट की घोषणा कर दी है जबकि क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं।