Punjab News : उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन (यूआरकेयू) फिरोज़पुर मंडल के विकास जेटली मण्डल अध्यक्ष व सुखपाल सिंह मान मण्डल मंत्री निर्वाचित
राष्ट्रहित, रेलहित व कर्मचारी हित में सेवा करना ही हमारी प्राथमिकता :- जेटली
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन (यू.आर.के.यू ) की पंजाब में केंद्रीय कार्य समिति की मीटिंग रविवार को केंद्रिय अध्यक्ष मदन लाल की अध्यक्षता में सम्पन हुई।
जिसमे दिलीप चतुर्वेदी संगठन मंत्री भारतीय रेलवे मजदूर संघ (बीआरएमएस ) और धर्मिंदर कुमार सक्सेना महामंत्री (यूआरकेयू) विशेष तोर पर उपस्थित हुए।
इस दौरान मंडल की यू.आर.के.यू ( फ़िरोज़पुर मण्डल ) की कार्यकरणी की घोषणा की गई जिसमे सर्वसम्मति से विकास जेतली को मंडल अध्यक्ष व सुखपाल सिंह मान को मंडल मंत्री निर्वाचित किया गया जिसका मंडल के सभी ब्रांच प्रेजीडेंट व बांच सैक्रेटरों ने स्वागत किया।
सभा को संबोधित करते हुए जोनल महामंत्री दरमिंदर सक्सेना ने कहा कि विकास जेतली रेलवे कर्मचारीयों के कर्मठ लीडर है और पिछले 15 सालो से भूमि स्तर पर कर्मचारी हित कार्यरत कर रहे हैं और जेतली यूनियन का युवा चेहरा भी है। उनके मंडल अध्यक्ष नियुक्त होने से जालंधर के साथ-साथ फिरोजपुर मंडल के युवा साथी भी मार्गदर्शक मिलेगा।
इस मौके पर जेतली ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनका हर कदम राष्टहित ,रेलहित व कर्मचारिहितो के प्रति प्राथमिका की तरफ होगा । जेटली ने यह भी कहा की वह कर्मचारीयों व प्रशासन मे अच्छा तालमेल बनाएंगे और कर्मचारीओ की हर एक जायज मांग प्रशासन के आगे उठाएंगे व प्राथमिका के अधार पर हल करायेगे। उन्होंने कहा कि वह अपने साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।
इस दौरान इन 👇 मांगो को उठाया गया
NPS रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल
रेलवे कर्मचारी यूनियन की होने वाली इलेक्शन
इनकम टैक्स रेंज 5,00000 से बड़ा कर 8,00000 हो
कर्मचारी GIC 30000 से बड़ा 15,00000 ₹ किया जाए
जून व दिसम्बर मे रिटायर कर्मचारीओ को जुलाई व जनवरी की इन्ग्रीमेंट का लाभ
टिकट चेकिंग स्टाफ को टीए हटा किलोमीटर का लाभ व अन्य कई मांगो को उठाया गया।
इस दौरान जेटली ने केंद्रीय मंत्री व अध्यक्ष द्वारा उन पर मंडल की एहम जुम्मेदारी सोपने पर व आए हुए सभी पदाधिकारिओं का धन्यवाद किया। इस मौके पर शाम ठाकुर (पूर्व महामंत्री यूआरकेयू) , आर एस राणा (सहायक महामंत्री , यू आर के यू) , राजेश स्वामी (मंडल मंत्री दिल्ली) , प्रलाद त्रिपाठी (मंडल अम्बाला) , अशोक कुमार ( मंडल मंत्री कारखाना ) , यादराम उपाध्याय ( मंडल अध्यक्ष अम्बाला ) , पंकज कुमार (ब्रांच सैक्रेटरी जालंधर) व अन्य शामिल हुए।