Breaking Newsअपराध समाचारअमृतसरचंडीगढ़देश-विदेशपंजाबराज्य समाचारहरयाणा

Punjab News: ग्रेनेड और अत्याधुनिक हथियारों के साथ पकड़ा गया इस कुख्यात तस्कर का साथी, पढ़ें और देखें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab Police की विशेष ऑपरेशन सेल (#SSOC) अमृतसर ने एक खुफिया आधारित अभियान में नशे के तस्करी-आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी बग्गा सिंह (रिहायश- सिरसा) और पुष्करण सिंह उर्फ सागर (रिहायश- अमृतसर ग्रामीण) हैं, जो अमेरिकी आधारित आतंकवादी हैप्पी पासिया और तस्कर सरवण भोला से जुड़े हुए थे।आरोपियों पर 9 जनवरी 2025 को अमृतसर के गुमताला पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड फेंकने का आरोप है।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बग्गा सिंह, सरवण भोला के रिश्तेदार हैं, जिन्हें हाल ही में सिरसा, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था। सरवण भोला, तस्कर रंजीत सिंह उर्फ चीता का भाई है, जो इस समय बठिंडा जेल में 532 किलो हेरोइन तस्करी मामले में बंद है। पुलिस ने इस ऑपरेशन में एक हैंड ग्रेनेड और दो अत्याधुनिक पिस्टल भी बरामद की हैं। पंजाब पुलिस ने सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और संगठित अपराध को नष्ट करने के अपने संकल्प को दोहराया है। मामले की और जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *