Punjab News : साइंस सिटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ITI स्टूडेंट्स ने किया कला एवं कौशल का प्रदर्शन
ब्राउन गर्ल ने ITI के विद्यार्थियों से सांझा किया वेल्डिंग तकनीक का अपना अनुभव
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पुष्पा गुजराल साइंस सिटी कपूरथला Punjab द्वारा आयोजित वेल्डिंग प्रतियोगिता में पंजाब भर के औद्योगिक संस्थानों ( ITI ) के लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वेल्डिंग विधियों में कौशल विकास और रचनात्मकता को बढ़ावा देना था।
इस प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं ने वेल्डिंग में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में सरकारी आईटीआई कॉलेज सरहाली की टीम पहले स्थान पर रही, जबकि सरकारी आईटीआई गिल रोड लुधियाना और सरकारी आईटीआई तलवंडी चौधरी की टीम क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रही।
इस मौके पर ब्राउन गर्ल के नाम से मशहूर वेल्डर हरपाल कौर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं। ब्राउन गर्ल ने उपस्थित विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वेल्डिंग एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसके द्वारा धातुओं को आपस में जोड़ा जाता है।
वेल्डिंग तकनीक इमारतों के निर्माण से लेकर धातुओं के विस्तृत डिजाइन तक कई उद्योगों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि वेल्डिंग तकनीक की विशेषज्ञता एवं ज्ञान ही विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में सहायक होती है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक साइंस सिटी डिप्टी इंजीनियर (मैकेनिकल) सोहन सिंह सैनी ने विद्यार्थियों को बताया कि इस प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों को अपना कौशल प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान किया है।
उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से जहां विद्यार्थियों में वेल्डिंग के सिद्धांतों की गहरी समझ पैदा होती है, वहीं उनकी क्षमता और आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है।