Punjab News : आखिरकार CM के साथ बैठक में मान गए आढ़ती, कल से शुरू हो सकती है धान की खरीद! पढ़ें क्या बोले कृषि मंत्री…
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। Punjab में धान की सुचारू खरीद को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आढ़तियों एसोसिएशनों के साथ बैठक की। सीएम मान ने कहा कि आढ़तियों की मांगों को जल्द ही केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। आढ़तियों ने मुझे आश्वासन दिया कि खरीद सुचारु रूप से की जाएगी।
अगर आढ़तियों को कोई दिक्कत हुई तो समस्या है तो पंजाब सरकार उनके साथ खड़ी है। कृषि मंत्री गुरमीत सिंह ने कहा कि केंद्र के समक्ष वह 2.50 प्रतिशत कमीशन का मुद्दा उठाएंगे। जरूरत पड़ने पर पंजाब सरकार खुद इसकी भरपाई करेगी। धान की खरीद को लेकर सभी मुद्दों का आज हल कर लिया गया है और आढ़ती राशन की ढुलाई के लिए राजी हो गए हैं।