Punjab News : पावन वाल्मीकि तीर्थ बिशाल बस यात्रा को लेकर डीसी अमृतसर शाक्षी स्वाशनेह ने प्रशासन को दिए दिशा निर्देश : विपन सभरवाल
पंजाब हॉटमेल, अमृतसर/जालंधर। भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी Punjab एवं वाल्मीकि वेल्फेयर ट्रस्ट शक्ति नगर जालंधर की और से हर साल हजारों परिवारों को श्रद्धा भावना के साथ पावन वाल्मीकि तीर्थ की यात्रा करवाई जाती है।
उत्सव कमेटी पंजाब के प्रधान विपन सभरवाल ने बताया की गुरुवार को डिप्टी कमिशनर शाक्षी स्वाशनेह ने अपने कार्यालय अमृतसर में भगवान वाल्मीकि प्रगट दिवस के सम्बन्ध में जालंधर शहर से 11 अक्टूबर को अमृतसर आने वाली विशाल बस यात्रा के सम्बन्ध में पुलिस प्रसाशन, नगर निगम,बिजली बोर्ड, सिविल हस्पताल आदि विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की और सभी सबंधित विभगों के अधिकारियों को आने वाली विशाल बस यात्रा के लिए दिशा निर्देश दिए।
Punjab के इन शहरों से गुजरेगी विशाल बस यात्रा
इस अवसर पर ए.डी.सी ज्योति मट्टू ने विशाल बस यात्रा के रूट जो की 11 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे जालंधर शहर से संत समाज की अगवाही में चलकर करतारपुर,व्यास, रइया, अमृतसर गोल्ड़न गेट, अल्फा-1,भंडारी पुल,रेलवे स्टेशन,कांटोंमेंट (लाईटा बाला चौक),भगवान वाल्मीकि मूर्ति चौक गवाल मंडी से पावन वाल्मीकि तीर्थ (राम तीर्थ) अमृतसर पहुंचेगी। इस रूट पर शहर में सफाई व्यवस्था,सड़को का पैच वर्क,फुटपाथ, सड़को के सेंटरल वर्ज एवं चौको पर रंग रोगन,यात्रा के रास्ते में आने बाले चौको का सौंद्रिया र्कण,पीने बाले पानी के टैंकर,झंडे,टवाइलैट वैन,सिविल हस्पताल के डाक्टरों की टीम,फायर ब्रिगेड की गाड़ियां,रात को स्ट्रीट लाईट,यात्रा के रूट पर ट्रेफिक कंट्रोल के लिए पुलिस प्रशासन आदि का पुरा प्रबंधक करने के सभी विभागों के अधिकारियोंं को कहा। उत्सव कमेटी पंजाब के प्रधान विपन सभरवाल ने डिप्टी कमिशनर शाक्षी स्वाशनेह जी, ए.डी. सी ज्योति मट्टू, मीटिंग में आए हुए अलग अलग विभागों के अधिकारियों का एवं अमृतसर की भगवान वाल्मीकि नाम लेवा सभा सोसायटीयो के प्रधानों का जिन्होंने अमृतसर शहर मे बस यात्रा रूट पर स्वागती स्टेजें, लंगर लगाने व भगवान वाल्मीकि तीर्थ बस यात्रा में उचित प्रबंध करने के लिए धन्यवाद किया।
अमृतसर में ये कलाकार करेंगे भगवान वाल्मीकि जी का गुणगान
यात्रा वाले दिन पावन वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर में शाम पेहले टाइम वीर शाशी गिल रात दूसरे टाइम वीर पवन द्रविड़,राकेश रही भगवान वाल्मीकि जी महाराज का गुणगान करेंगे। इस अवसर पर मीटिंग में शामिल बाबा प्रगट नाथ जी,श्री कुश राज जी एम, जातिन्दर निक्का, पवन द्रविड़,राजीव गोरा, लव मट्टू,विक्की चिदा, हैप्पी भील,राहुल मलिक, शशि गिल,शबीर द्रविड़, सन्नी एकलव्य,गुलजार खोसला,मन्नी सोंधी,चेतन नहार,विनय,सन्नी कुमार आदि