Punjab News: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे विधायक रमन अरोड़ा का कोर्ट ने 4 दिन का रिमांड बढ़ाया, बेटा-समधी और करीबी पर भी केस दर्ज… जांच में हुए ये खुलासे
पंजाब हॉटमेल, जालंधर/चंडीगढ़। पंजाब की राजनीति में भूचाल लाने वाला रमन अरोड़ा भ्रष्टाचार केस अब और गहराता जा रहा है। कांग्रेस विधायक रमन अरोड़ा, जो पहले ही भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में विजिलेंस की हिरासत में हैं, को आज अदालत में दोबारा पेश किया गया। पांच दिन के रिमांड के बाद विजिलेंस ने कोर्ट से 10 दिन का और रिमांड मांगा, लेकिन अदालत ने 4 दिन का रिमांड ही मंजूर किया है।

विजिलेंस ब्यूरो ने अदालत में बताया कि जांच के दौरान हर दिन नए पीड़ित सामने आ रहे हैं, जिन्होंने रमन अरोड़ा पर जबरन पैसे लेने और ठगी के आरोप लगाए हैं।

अब यह मामला सिर्फ विधायक तक सीमित नहीं रहा विजिलेंस ने अरोड़ा के बेटे राजन अरोड़ा, समधी राजकुमार मदान और करीबी सहयोगी मखीजा के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है।
इतना ही नहीं, सभी आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस (NOC) भी जारी कर दिया गया है, ताकि वे देश छोड़कर फरार न हो सकें।जांच एजेंसी के अनुसार, यह मामला करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और पद के दुरुपयोग से जुड़ा हुआ है, जिसमें विधायक और उनके परिजन सीधे तौर पर संलिप्त बताए जा रहे हैं।
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इस केस में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब सबकी निगाहें विजिलेंस की अगली कार्रवाई और कोर्ट की सुनवाई पर टिकी हैं।यह केस राज्य की सियासत में बड़ा भूचाल ला सकता है।