Punjab News: 2024 लोकसभा के लिए बीजेपी ने ELECTION मैनेजमेंट कमेटी का गठित की, प्रधान जाखड़, कैप्टन, लालपुरा सहित राठौर-कालिया को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखें List पंजाब हॉटमेल पर…
नई दिल्ली/पंजाब। Punjab में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी स्टेट इलैक्शन मैनेजमेंट कमेटी का गठन कर लिया है। जिसकी भागदौड़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने खुद संभाली है। जैसे देखकर लग रहा है कि लोकसभा इलेक्शन को लेकर ऐलान जल्द ही संभव है। वहीं, इसमें 38 कमेटियों का गठन किया गया है, जिसमें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी जय इंदर कौर को भी महिला कैंपेन कमेटी का प्रमुख नियुक्त किया गया है। किसान आंदोलन के विद्रोह के बीच भाजपा ना सिर्फ अपनी तैयारियों को परखेगी बल्कि वोटरों के मन को भांपते हुए उम्मीदवार उतारेगी, जिसके लिए सर्वे करवाया जा रहा है।
Punjab में इलैक्शन मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन व कनवीनर दोनों पद सुनील जाखड़ के पास
इलैक्शन मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन व कनवीनर दोनों पद सुनील जाखड़ ने अपने पास रखे हैं। वहीं को-कनवीनर में उन्होंने राकेश राठौर, अनिल सरीन, दयाल सिंह सोढी को जगह दी है। इसके साथ ही दयाल सिंह सोढी के पास कॉल सेंटर के प्रमुख का पद भी रहेगा। इलैक्शन ऑफिस के प्रमुख सुभाष सूद और सह प्रमुख जवाहर खुराना को बनाया गया है। ऑफिस मैनेजमेंट के प्रमुख का पद रमन पब्बी, प्रोटोकॉल ऑफिस के प्रमुख का पद खुशवंत राय गीगा, मीडिया विभाग प्रमुख एसएस चन्नी, मीडिया रिलेशन प्रमुख जैस्मिन संधावालिया और लीगल मैटर्स के प्रमुख एडवोकेट एनके वर्मा को सौंपा गया है।
बीजेपी तीन सीनियर नेताओं की देखरेख में बनाएगी मेनिफेस्टो
भाजपा ने मेनिफेस्टो विभाग में तीन सीनियर नेताओं को प्रमुख लगाया है। जिसमें सोम प्रकाश, अश्विनी राय खन्ना और अश्विनी सेखड़ी प्रमुख होंगे। इनका सहयोग देने के लिए सुरजीत सिंह जियानी, जंगी लाल महाजन, फतेहजंग सिंह बाजवा, एसएस चन्नी, अश्वनी शर्मा, श्वेत मलिक और चरणजीत सिंह अटवाल को सह-प्रमुख बनाया गया है।
हर वर्ग पर फोकस: वूमन, यूथ, एससी, एसटी, झुग्गी के लिए अलग-अलग कमेटियां
भाजपा ने वूमन, यूथ, एसटी, एससी, झुग्गियों आदि के लिए अलग-अलग कैंपेन कमेटियां गठित की हैं। वूमन कैंपेन कमेटी की प्रमुख जय इंदर कौर को नियुक्त किया गया है। जबकि यूथ कैंपेन अब्बास शकीर, एससी कैंपेन एसआर लद्दर, एसटी कैंपेन रणबीर सिंह, प्रवासी कैंपेन चंद्र भान और झुग्गी-झोंपड़ी कैंपेन हरदीप सिंह को सौंपी गई है।