Blast in Punjab: रेलवे फाटक पर पड़ी पोटाश से धमाके की खबर, गेटमैन घायल, Train’s की आवाजाही रोकी
पंजाब/जालंधर। Punjab में जालंधर पठानकोट हाइवे पर खुडा खुराला के पास रेलवे फाटक पर धमाके की खबर के बाद अफरातफरी मच गई। वहीं चेहडू फाटक के पास भी संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना है जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीमें जांच के लिए पहुंच गई हैं। वहीं ब्लास्ट में घायल सोनू को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बता दें कि फिलहाल ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है।
जानकारी मुताबिक जालंधर पठानकोट रेल मार्ग पर गांव पल्ला चका 71 नंबर फाटक नजदीक सुबह करीब 11.30 बजे धमाका होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि उक्त धमाका वहां पड़ी पोटाश के कारण हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक इलाके को पूरा सील कर दिया गया है। इसको लेकर रेलवे स्टेशनों पर भी चैकिंग की जा रही है। पता चला है कि उक्त हादसे के कारण रेलवे की तरफ से जालंधर-पठानकोट रेल मार्ग पर आवाजाही रोक दी गई है।