Punjab News : AAP, कांग्रेस, शिअद और भाजपा के दिग्गज कैंडिडेट्स ने किया नामांकन, रोड शो निकाल दिखाई ताकत
जालंधर से AAP के पवन टीनू, पटियाला में BJP की परनीत कौर, संगरूर में मंत्री मीत हेयर भाजपा के अरविंद खन्ना, लुधियाना में कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग, बठिंडा में हरसिमरत कौर बादल और गुरदासपुर से दलजीत सिंह चीमा ने भरा नामांकन
सुखबीर बादल बोले- PM के भाषण से पता चल रहा, BJP लोकसभा चुनाव हार रही है, वड़िंग का दंगा पीड़ितों ने किया विरोध, सियासी पारा चढ़ा
पंजाब हॉटमेल, जालंधर/लुधियाना/संगरूर, पटियाला, चंडीगढ़। सोमवार को पंजाब में सभी बड़ी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने नामांकन किया, जिसमें आम आदमी पार्टी AAP, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), इंडियन नेशनल कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी बसपा के कैंडिडेट्स शामिल हैं।
सोमवार को हुए नामांकन में पंजाब की हॉट सीट जालंधर से आप के कैंडिडेट पवन टीनू ने नामांकन भरा। इस दौरान उनके साथ स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह, वित्त मंत्री पंजाब हरपाल चीमा, विधायक सेंट्रल रमन अरोड़ा, विधायक नकोदर इंद्रजीत कौर मान उपस्थित रहे।
संगरूर से मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में और
भाजपा से अरविंद खन्ना ने प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ सहित कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में नामांकन किया।
पटियाला से भाजपा उम्मीदवार महारानी परनीत कौर ने पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया।
लुधियाना से पंजाब कांग्रेस के प्रधान और उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और पारिवारिक सदस्य भी मौजूद रहे।
वहीं शिरोमणि अकाली दल की ओर से बठिंडा सीट से बीबी हरसिमरत कौर बादल नामांकन किया, जिसके बाद प्रेसवार्ता में पार्टी प्रधान सुखबीर बादल ने विपक्ष पर हमला बोला।
लुधियाना से अकाली दल के रणजीत सिंह ने नामांकन दाखिल किया।
गुरदासपुर से अकाली दल के उम्मीदवार दलजीत सिंह चीमा ने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।
जालंधर से आप प्रत्याशी टीनू ने निकाला भव्य रोड-शो:मंत्री बलकार-चीमा और भारी मात्रा में समर्थक पहुंचे
हॉट सीट जालंधर से आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशी पवन कुमार टीनू ने आज यानी सोमवार को डीसी ऑफिस पहुंचकर नामांकन भर दिया है। नामांकन भरने से पहले टीनू ने एक भव्य रोड शो निकाला। पहले तो चर्चा थी कि सीएम भगवंत सिंह मान रोड शो में शामिल होंगे, मगर किन्हीं कारणों से वह शामिल नहीं हो पाए। रोड शो में राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और लोकल बॉडी मंत्री बलकार सिंह सहित कई एमएलए और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। ये रोड शो कचहरी चौक से लेकर डीसी ऑफिस तक निकाला गया। जिसके बाद उन्होंने मंत्रियों के साथ चुनाव अधिकारी कम डीसी के ऑफिस में पहुंच कर नामांकन दाखिल किया। पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने के सिर्फ 2 दिन बचे हैं। 7 मई से लेकर अभी तक 143 उम्मीदवारों की ओर से 163 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। आज पटियाला सीट से भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर नामांकन दाखिल किया है।
सुखबीर बोलेः पीएम के भाषण सुनिए… साफ दिख रहा कि भाजपा का सफाया होगा
हरसिमरत कौर बादल के नामांकन के बाद अकाली प्रधान सुखबीर बादल ने दावा किया कि भाजपा लोकसभा चुनाव हार रही है। इसका पता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से चलता है। उन्होंने कहा कि पीएम एक कम्युनिटी को टारगेट करने लगे हैं। मंगल सूत्र छीनने की बात कह रहे हैं, 70 साल तो किसी ने नहीं छीना। राजस्थान में भाजपा को 25 में से सिर्फ 15 सीटें मिल रही हैं। नॉर्थ के दूसरे राज्यों में भी यही स्थिति है। अमृतसर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत औजला जल्द नॉमिनेशन करेंगे। उनके साथ कांग्रेस के सीनियर लीडर हरीश चौधरी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा इसी सीट से AAP उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल भी नामांकन भरेंगे।