Breaking NewsCrimeअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबफीचर्सराज्य समाचार

Punjab News : मशहूर कबड्डी खिलाड़ी जीता मोड़ की मौत, नशा तस्करी से जुड़ा था नाम

Spread the love

जालंधर देहात पुलिस की यू टयूबर के घर ग्रेनेड फेंकने वाले आरोपी के साथ मुठभेड़, गिरफ्तार

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Famous Kabbadi player Jeeta mor die to illness) पंजाब के मशहूर कबड्डी खिलाड़ी जीता मोड़ की बीती रात मौत हो गई है, जीता मोड़ पंजाब के कपूरथला जिले के काला सिंघा इलाके में रहते थे जो कभी कबड्डी के खिलाड़ी थे।

हालाँकि पिछले कुछ समय से वो विवादों में रहते आए है, जीता मोड की बीती रात जालंधर के एक निजी अस्पताल में मौत होने की सूचना है जिनकी बीती रात अचानक तबीयत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

जीता मोड के नाम से मशहूर कब्बडी खिलाड़ी यूके का रहने वाला है लेकिन पंजाब में बचाली से लेकर चंडीगढ़ तक करोड़ों रुपये का प्रापर्टी का धंधा है।जीता विवादों में भी रहा है और चंद दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें जीता घायल हो गया था।

इधर जालंधर में यू टयूबर के घर ग्रेनेड फेंकने वाले आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई जिसे पैर में लगी गोली लगने के बाद काबू कर लिया। एसएसपी जालंधर गुरमीत सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *