Punjab New : श्री अकाल तख्त साहिब Amritsar में सिंह साहिबान की बैठक शुरू, बड़े नेता पहुंचे… सुखबीर बादल सहित पंजाब-दिल्ली के नेताओं को सुनाई जाएगी सजा
शिअद नेता श्री अकाल तख्त साहिब Amritsar में पहुंचने शुरु, डा. चीमा-गाबडिया पहुंचे, BJP नेता मनजिंदर सिरसा भी दिखे
पंजाब हॉटमेल, अमृतसर/चंडीगढ़। श्री अकाल तख्त साहिब Amritsar साहिब में तख्तों के सिंह साहिबान की होने वाली बैठक में पूर्व अकाली मंत्रियों का पहुंचना शुरु हो गया है।
हालाकि श्री अकालतख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने शिअद प्रधान सुखबीर बादल व 17 पूर्व अकाली मंत्रियों को दोपहर एक बजे श्री अकालतख्त पर पेश होने की हिदायत दी है।
लेकिन सुबह 10 बजे ही पूर्व अकाली मंत्रियों का श्री अकालतख्त पर जमावड़ा लगना शुरु हो गया है । सुबह शिअद के प्रवक्ता व पूर्व मंत्री डा.दलजीत सिंह चीमा, हीरा सिंह गाबड़िया अपने समर्थकों की मौजूदगी में श्री अकालतख्त साहिब पर पहुंच गए हैं। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और अकाली दल बादल के पूर्व प्रधान सुखवीर सिंह भी अकाल तख्त साहिब पहुंच गए हैं।