Breaking NewsUSAअपराध समाचारकनाडाग्रेट ब्रिटेनचंडीगढ़जालंधरदुबईदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबफीचर्सबिजनेसराज्य समाचारविदेश में अध्ययन

Punjab-Chandigarh News: अवैध इमिग्रेशन कंपनियों का पर्दाफाश, लाखों कैश और 60 पासपोर्ट जब्त; कई गिरफ्तार… पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/मोहाली/जालंधर। Punjab-Chandigarh News of illegal immigration company) अमेरिका से डिपोर्टेशन के बाद विदेश मंत्रालय (foreign ministry) और स्थानीय पुलिस (police) की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में चंडीगढ़ Police ने अवैध Immigration कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की।

पुलिस ने 60 Passport, 2.60 लाख रुपए कैश और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए। पुलिस ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 10 से अधिक FIR दर्ज की हैं। थाना-3 में माइलस्टोन इमिग्रेशन की मालिक अनु ठाकुर और ग्रीनलैंड ओवरसीज कंसल्टेंसी की मालिक अल्का ठाकुर को गिरफ्तार किया गया।

थाना-17 में तीन मामले दर्ज किए गए, जिनमें राज कुमार, सागर सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई। थाना-19 में कैलगिरी ओवरसीज के मालिक हरदीप को गिरफ्तार कर लैपटॉप और दस्तावेज जब्त किए गए। थाना-31 में रूपिंदर और मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया। थाना-34 में विकास मल्होत्रा, विकास बत्रा और विनय चौधरी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। लोगों को वीजा और नौकरी दिलाने के नाम पर लगातार लाखों रुपए की ठगी की जा रही है और प्रतिदिन बड़े मामले सामने आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *