Breaking News:
Breaking Newsअमृतसरचंडीगढ़जालंधरपंजाबपटियालाफीचर्सबठिंडाबिजनेसराज्य समाचारलुधियानासाहिबजादा अजीत सिंह नगर

PUNJAB ब्रेकिंग : ट्रांसपोर्ट मंत्री ने रद्द किए सैकड़ों बसों के परमिट, इस परिवार की बसों पर भी लिया एक्शन

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/मोहाली। Punjab में ट्रांसपोर्ट विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बादल परिवार सहित 600 बसों के परमिट रद्द कर दिए गए हैं। यह परमिट गैर कानूनी तरीके से जारी किए गए थे। मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 2007 से 2017 अकाली दल सरकार और इसके बाद कांग्रेस सरकार के समय यह सारा खेल हुआ था। इन परमिटों के कोई सिर पैर नहीं थे। इसमें कई बड़े ट्रांसपोर्ट शामिल थे, जिन्हें परमिट जारी हुए थे। उन्होंने कुछ ट्रांसपोर्टर्स के नाम भी लिए। उन्होंने बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल की करीब 30 फीसदी के परमिट रद्द किए गए है, जो गैर कानूनी थे।

Punjab में खत्म होगा ट्रांसपोर्ट माफिया, छोटे ट्रांसपोर्टरों व गवर्नमेंट का होगा फायदा

ट्रांसपोर्ट मंत्री भुल्लर ने कहा कि यह करवाई सरकार ने पूरी तरह जांच-पड़ताल करने के बाद ही की है। इससे पंजाब में ट्रांसपोर्ट माफिया खत्म होगा और छोटे ट्रांसपोर्टरों को बड़ा फायदा होगा। वह दोबारा अपनी बसें चला पाएंगे। जो परमिट कैंसिल रद्द किए गए, उनमें अवैध क्लबिंग की हुई थी। इस वजह से सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा था। इस फैसले से राज्य के लगभग सारे ट्रांसपोर्टर खुश है। उनका कहना था उनके तो 1-2 परमिट रद्द होंगे। लेकिन इससे सभी का फायदा होगा।

हाईकोर्ट में पहुंचे रहे मामलों में भी चुनौती

अवैध तरीके से चल रहे परमिट के कई मामले पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट पहुंच रहे थे। ऐसे में सरकार ने इस चीज को गंभीरता से लिया है। इस कार्रवाई का एक मुख्य उद्देश्य बड़े बस ऑपरेटरों का एकाधिकार समाप्त करना और परिवहन क्षेत्र में अनियमितताओं को रोकना है। इसके लिए टीमों का गठन किया है। साथ ही कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी। इसके अलावा सरकारी बसों में नियमों का पालन हो। तेल चोरी और अन्य चीजों को रोकने की दिशा में भी कार्रवाई की जा रही है। सरकार की कोशिश है कि राज्य के लोगों को किसी भी स्तर पर परेशानी न उठानी पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *