Punjab Breaking New : सुखबीर बादल पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार, इस वजह से चलाई गोली; यहां का है रहने वाला, नेताओं के बयान आए समने… पढ़ें और देखें
पंजाब हॉटमेल, अमृतसर/चंडीगढ़। Punjab के अमृतसर में सुखबीर बादल पर हमले की कोशिश करने वाला पुलिस की गिरफ़्त में। पुलिस ने किया साज़िश को नाकाम। हमला करने वाला नारायान सिंह चौरा पुलिस की गिरफ़्त में।
पुलिस ने पहले ही बना राख था सुरक्षा घेरा इससे पहले की नारायण सिंह चौरा कोई बड़ी वारदात कर पाता पुलिस कांस्टेबल ने नारायण सिंह चौरा को देखते ही क़ाबू कर लिया। हमलेके बाद नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं।