Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़देश-विदेशपंजाबपठानकोटराज्य समाचारशिक्षा

Punjab Breaking News : स्कूली बच्चों से भरी मिनी वैन ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई… हर तरफ मची चींख पुकार, पढ़ें और देखें

Spread the love

ड्राइवर की टांग टूटी, ट्रैक्टर चालक फरार; बच्चे और महिला अध्यापिकाएं भी घायल… मौके पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाला

पंजाब हॉटमेल, पठानकोट। पंजाब के पठानकोट में भोआ क्षेत्र के गांव सिहोड़ा में एक ट्रैक्टर ट्राली से बच्चों से भरी मिन्नी स्कूल वैन टकरा गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए है और ड्राइवर की टांग टूट गई है।

वहीं, महिला अध्यापिका समेत स्कूली बच्चे भी मामूली चोटें आई है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। एसटी एंडरयूस कानवेंट स्कूल तारागढ़ की बस थी, जिसका ड्राइवर बच्चों और अध्यापिका को स्कूल लेकर जा रहा था।

हालांकि हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया है। इस घटना में जैसे ही बच्चों के चिल्लाने की स्थानीय लोगों ने आवाज सुनी तो लोगों तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को स्कूल वैन से बाहर निकाल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया।

वहीं मौके पर एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस की ओर से मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है और ट्रैक्टर ट्राली चालक का भी पता लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर ट्राली चालक तेजगति में था और जिस कारण यह हादसा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *