Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबराज्य समाचार

Punjab Breaking : गायब हुए दो ASI की लाशें मिली… किसने मारा, पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। सोमवार बाद दोपहर से गायब हुए पंजाब पुलिस के ASI प्रीतम सिंह और जीवन लाल चोरी के दो आरोपियों को पेशी के लिए को दोपहर जालंधर कोर्ट लेकर आए थे। दोनों को दोपहर के वक्त कोर्ट में पेश कर दिया जा चुका था। जिसके बाद एक आरोपी को जालंधर देहात पुलिस के थाना आदमपुर में छोड़ना था। वहीं, दूसरे नाबालिग आरोपी को लेकर दोनों एएसआई होशियारपुर की ओर रवाना हो गए थे। जिसके बाद से उनका कोई अता पता नहीं था। दोनों आरोपियों की आदमपुर के खुर्दपुर रेलवे स्टेशन के पास लाशें मिली हैं नाबालिग चोरी का आरोपी गायब है।

जब टीम आदमपुर से उक्त नाबालिग को लेकर होशियारपुर के लिए चली तो रास्ते में उन्होंने कहीं पर अपना बाइक रोका था। जहां उक्त नाबालिग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि अधिकारी मामले को लेकर कुछ भी कहने से गुरेज कर रहे हैं। फिलहाल मामले में हत्या के एंगल पर जांच हो रही है।स्टेशन मास्टर नरेश राजू ने बताया कि रात वह रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर थे। वह अपने कमरे से बाहर निकले ही थे कि खुर्दपुर स्टेशन पर निर्माण किए जा रहे एक भवन के पास कुछ सामान पड़ा दिखाई दिया। जब पास जाकर देखा तो वह दो लोगों के शव थे। जिसके बाद तुरंत मामले की जानकारी सबसे पहले आदमपुर पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद थाना आदमपुर और जीआरपी पुलिस की टीमें जांच के लिए पहुंच गई। मामले में पुलिस ने तुरंत देर रात ही फोरेंसिक टीम भी बुला ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *