Breaking Newsअपराध समाचारअमृतसरदेश-विदेशपंजाबराज्य समाचार

Punjab Breaking: देर रात पंजाब में फिर ग्रेनेड अटैक, लगातार हमलों ने सुरक्षा-व्यवस्था पर उठाए सवाल… यहां हुआ ब्लास्ट!

Spread the love

बब्बर खालसा ग्रुप ने ली हमले की जिम्मेदारी, देर रात से जांच में जुटी हुई है पुलिस

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/अमृतसर। अमृतसर में बुधवार रात एक और ग्रिनेड हमला देखने को मिला। इस बार ये धमाका बटाला रोड के कस्बा जयंतिपुर में शराब कारोबारी के घर के बाहर हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार तीन मोटरसाइकिल युवक शराब कारोबारी के घर के बाहर आए उन्होंने शराब कारोबारी के घर के बाहर ग्रिनेड फैंका और फरार हो गए। पुलिस मामले की जाच में जुटी है। बब्बर खालसा ग्रुप ने ली हमले की जिम्मेदारी, देर रात से जांच में जुटी हुई है पुलिस।

पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए थे। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी के अनुसार एक युवक मोटरसाइकिल से उतरा और एक हथगोला नुमा वस्तु का पप्पू जयंतिपुरिया के घर की तरफ फेंका। सीसीटीवी में चिंगारियां निकलती भी साफ दिखाई दीं। वहीं, एसएसपी रूरल चरणजीत सिंह सोहल ने जानकारी दी कि पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *