Breaking News:
Breaking Newsअपराध समाचारअमृतसरजालंधरपंजाबपठानकोटराज्य समाचार

Punjab Breaking : IND-PAK सीमा पर पंजाब के एक गांव में 3 संदिग्ध आतंकी दिखे, मजदूर को धमकामा- बोले किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा

Spread the love

Punjab में घुसे तीनों संदिग्ध सेना की वर्दी में थे, पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई

पंजाब हॉटमेल, ब्यूरो। भारत पाकिस्तान सीमा से लगे Punjab के एक गांव में 3 संदिग्ध आतंकियों को देखा गया। इन आतंकियों ने एक फॉर्म हाउस में मौजूद मजदूर के घर खाना खाया। इतना ही नहीं आतंकियों ने मजदूर को धमकी भी दी कि अगर उसने इसकी पुलिस को दी तो अंजाम बुरा होगा।

तीनों की फोटो मिल गयी है, जिसमें वह सेना की वर्दी में दिख रहे हैं। चंद दिन पहले बीएसएफ की बॉर्डर आउटपोस्ट ढिंडा में दो संदिग्धों की मूवमेंट देखी गई थी। सूत्रों के अनुसार 25 जून को रात तकरीबन 9.30 पर दो शख्स गांव में एक फार्म हाउस पर गए, जहां मजदूर थे। संदिग्धों ने मजदूरों से पूछा, ”खाना बन गया है? हम खाना खाएंगे। किसी को बताया तो इसका अंजाम तुमको भुगतना पड़ेगा। हम अभी नदी के किनारे से आए हैं।

अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से लगभग 7 किलोमीटर दूर है पंजाब का यह गांव

इन दोनों संदिग्धों ने काले कपड़े पहने हुए थे। इनके पास हथियार थे और पिट्ठू बैग भी था। यह गांव अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से लगभग 7 किलोमीटर दूर है। इन आतंकियों के पाकिस्तान की सीमा से भारत में दाखिल होने की संभावना जताई जा रही है।

ऐसे में सुरक्षाबल और पंजाब पुलिस अलर्ट पर आ गई है और इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को पंजाब हाटमेल को कुछ तस्वीरे मिली हैं, जिसमें संदिग्ध आतंकी सेना की वर्दी में हैं। पेंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सीमावर्ती इलाके की पुलिस टीम को चौकस रहने के आदेश जारी किये हैं।

सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च आपरेशन, 2016 में पठानकोट एयरवेस में घुस गए थे आतंकी

इससे पहले 24 जून को सुरक्षाबलों को जम्मू कश्मीर के उधमपुर और राजौरी जिलों में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद इन इलाकों को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। सुरक्षाबलों को पटनीटॉप के करलाह इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद वन क्षेत्र में खोज अभियान शुरू किया गया था।पंजाब पुलिस के एसपी बलजीत सिंह दीनानगर में शहीद हो गए थे जब आतंकी पाकिस्तान से घुस आये थे और दीनानंगर पुलिस स्टेशन पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद 2016 में पठानकोट एयरबेस में आतंकी घुस गए थे। लिहाजा पंजाब पुलिस की तरफ से गश्त बढ़ा दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *