Punjab: मनविंदर सिंह बने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पंजाब के जॉइंट डायरेक्टर, शहरवासियों ने दी बधाई
पंजाब हॉटमेल, जालंधर/चंडीगढ़। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मनविंदर सिंह को पदोन्नत कर जॉइंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। कोरोना काल में डीपीआरओ के रूप में जालंधर में उनकी सेवाएं उल्लेखनीय रहीं, जहां उन्होंने सरकार और जनता के बीच सेतु बनकर काम किया। जॉइंट डायरेक्टर नियुक्त होने पर मॉडल टाउन सांझ मार्केट एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल सहित कई प्रतिष्ठित लोगों ने बधाई दी।

2011 बैच के अधिकारी मनविंदर सिंह वर्ष 2020 में डिप्टी डायरेक्टर बने थे और वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया ब्रांच व मुख्यमंत्री कार्यालय का कार्यभार संभाल रहे हैं।

2019 में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व और जालंधर में आई बाढ़ के समय उनकी सेवाएं आज भी सराही जाती हैं।