AGI Flats में पांचवी मंजिल से गिरकर प्रॉपर्टी डीलर की मौत
-15 दिन पहले AGI Flats शिफ्ट हुई थी Family, 2 बच्चों का पिता था रितेश कोहली, मामले की जांच में जुटी पुलिस
जालंधर। महानगर के सबसे पॉश इलाकों में सुमार AGI Flats (जालंधर हाइट्स) की पांचवी मंजिल से गिरकर प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। परिवार 15 दिन पहले ही शिफ्ट हुआ था और जालंधर हाइट्स ब्लॉक-M में रह रहा था। मृतक की पहचान रितेश कोहली के रूप में हुई है। मामला फिलहाल आत्महत्या का लग रहा है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चलेगा कि हादसे के समय मृतक नशे में था या नहीं।
https://punjabhotmail.com/truck-full-of-beef-caught-at-pathankot-bye-pass-three-arrested/
जानकारी के मुताबिक परिवार पहले शिवा जी पार्क के पास स्थित घर में रहता था। AGI Flats (जालंधर हाइट्स) में करीब 15 से 20 दिन पहले शिफ्ट हुआ था। मृतक की पत्नी सुरुचि ने बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे रितेश जालंधर हाइट्स के एम ब्लॉक की पांचवी मंजिल से नीचे गिरा थे। https://www.agiinfra.com/
थाना सदर प्रभारी भरत मसीह ने बताया कि मृतक रितेश प्रॉपटी डीलर और टेंट हाउस का काम करता था। घटना के वक्त रितेश की पत्नी सुरुचि घर पर ही थी। पुलिस जांच में बात सामने आई है कि रितेश पिछले काफी समय से डिप्रेशन में था। हालांकि उसने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में अभी तक किसी प्रकार की कोई स्पष्टता नहीं हुई है। एसएचओ भरत मसीह ने बताया कि पत्नी के बयान दर्ज होने के बाद अभी मृतक के अन्य रिश्तेदारों के बयान दर्ज होने बाकी हैं। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। रिश्तेदारों को सोमवार को दोपहर थाने बुलाया गया है। उनके बयान दर्ज होने के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी। अगर, किसी भी पक्ष द्वारा केस में आपत्ति जताई जाती है तो पुलिस मामले में केस दर्ज करेगी। AGI Flats (जालंधर हाइट्स) पहले भी हादसे हो चुके हैं।
https://punjabhotmail.com/jalandhars-aap-leader-dies-under-suspicious-circumstances-in-sultanpur/