Breaking Newsइलेक्शनचंडीगढ़देश-विदेशनगर निगम/परिषद चुनावपंजाबपटियालाराजनीति समाचारराज्य समाचार

Politics in Punjab : पटियाला को मिल गया अपना मेयर, सर्वसम्मति से चुना गया, प्रधान अरोड़ा और स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा… पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, पटियाला/चंडीगढ़। पंजाब में नगर निगम चुनावों में कहीं एक तरफा तो कहीं बहुमत से दूर रहने के बावजूद आम आदमी पार्टी सत्ता में काबिज हो रही है। शुक्रवार को पंजाब के पटियाला में आम आदमी पार्टी (AAP) अपना मेयर बनाने में कामयाब रही है। सर्वसम्मति से कुंदन गोगिया को मेयर चुना गया है।

हरिंदर कोली सीनियर डिप्टी मेयर व जगदीप जग्गा को डिप्टी मेयर चुना गया है। इस मौके पर AAP के स्टेट प्रधान अमन अरोड़ा व सेहतमंत्री बलबीर सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश पटियाला का विकास है। चुनाव के समय जो गारंटियां दी गई थीं, उसे पूरा किया जाएगा। वहीं, उन्होंने कहा कि सभी दलों के पार्षदों में एक समान काम करवाए जाएंगे।

पटियाला नगर निगम में कुल 60 वार्ड है। इनमें से आम आदमी पार्टी ने कुल 43 सीटें जीती थी। जबकि कांग्रेस को चार, भाजपा को चार व शिरोमणि अकाली दल के दो उम्मीदवार चुनाव जीते थे। जबकि सात वार्ड पर चुनाव नहीं हुए थे।

8 नगर परिषदों की अगुवाई के बाद मेयर पद की जिम्मेदारी

इस मौके AAP प्रधान अमन अरोड़ा ने बताया कि कल राज्य भर के 8 शहरों की नगर परिषदों का नेतृत्व पार्टी को मिला था। वहीं, अब पटियाला के सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से आप नेता कुंदन गोगिया को मेयर, हरिंदर कोली को सीनियर डिप्टी मेयर और जगदीप जग्गा को डिप्टी मेयर चुना। उन्होंने कहा कि AAP के नेतृत्व में आने वाले वर्ष पंजाब के लिए शहरी विकास का नया युग साबित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *