पंजाब की राजनीति में भूचाल: AAP विधायक ने माघी पर CM के बयान के बाद दिया इस्तीफा, कैबिनेट रैंक और चेयरमैन पद छोड़ा
#BigBreaking #PunjabPolitics #AAPCrisis #SukhwinderSukhi #BhagwantMann #Resignation #PoliticalNews #PunjabUpdate #AAP #PoliticalCrisis #ResignationNews
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब की राजनीति में रविवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब बंगा से आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ. सुखविंदर सुक्खी ने अपने सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी।

डॉ. सुक्खी रविवार सुबह बंगा स्थित गुरुद्वारा राजा साहिब के रसोखाना पहुंचे, जहां उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने इस्तीफे का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस पावन अस्थान के प्रति उनकी गहरी श्रद्धा और आस्था है।

डॉ. सुक्खी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के चोरी हुए पावन स्वरूपों के मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान की बयानबाजी से वह बेहद आहत हैं।
उल्लेखनीय है कि माघी मेले के दौरान श्री मुक्तसर साहिब में मुख्यमंत्री द्वारा बंगा हलके के एक डेरे से चोरी हुए 169 पावन स्वरूपों को लेकर दिए गए बयान के बाद यह मुद्दा राजनीतिक और धार्मिक दोनों स्तरों पर लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।
इसी मामले के विरोध में डॉ. सुखविंदर सुक्खी ने न सिर्फ अपना कैबिनेट रैंक छोड़ा, बल्कि पंजाब स्टेट कंटेनर एंड वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव होकर इस्तीफे की पुष्टि की। इस कदम के बाद पंजाब की सियासत में हलचल तेज हो गई है और आम आदमी पार्टी के भीतर बढ़ते असंतोष की चर्चाएं भी जोर पकड़ने लगी हैं।
