Political News : Jalandhar वेस्ट के लिए कांग्रेस कर सकती है उम्मीदवार के नाम की घोषणा, बैठक में मंथन जारी
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की अगुवाई में Jalandhar उपचुनाव को लेकर सभी जिलों के प्रधानों की मीटिंग शुरू हो गई है। इस मीटिंग में जहां लोकसभा चुनावों के नतीजों पर मंथन किया जा रहा है। वहीं, जालंधर वेस्ट सीट पर होने वाले विधानसभा उप चुनाव समेत अन्य सीटों पर होने वाले चुनावों को लेकर रणनीति बनाई जा रही है।
वहीं, मीटिंग से पहले वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से आज शाम तक जालंधर सीट के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया जाएगा। आने वाले समय में मौसम ठीक होने पर जनरल हाउस की मीटिंग बुलाएंगे। इससे पहले उन्होंने राहुल गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे कांग्रेस भवन में पौधे भी लगाए।
उपचुनाव में Jalandhar के लोग बिजली कट का मांगेंगे जवाब, राज्य में बिजली संकट गहराया
वड़िंग ने कहा कि पंजाब में बिजली संकट गहरा गया है। लुधियाना जैसे महानगर में 48 घंटे के कट लग रहे हैं। बिजली बोर्ड की हालत काफी खराब है। बिजली के रेट बढ़ाए गए हैं। इस तरफ सरकार को ध्यान देना चाहिए। साथ ही लोगों को बिजली संकट से निकालना चाहिए।
लोकसभा के बाद अब जालंधर उप चुनाव पर नजर, नगर निगम के भी चुनाव आ रहे
लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली जीत के बाद अब जालंधर वेस्ट का उप चुनाव पार्टी के लिए परीक्षा बन गया है। पिछले कुछ दिनों से पार्टी की सीनियर लीडरशिप ने जालंधर में डेरा हुआ था। सभी पुराने दिग्गज नेताओं को एक मंच पर लाने की तैयारी की जा रही है।वहीं, पार्टी की कोशिश है किसी तरीके से इस सीट को जीता जाए। हालांकि सूत्रों की माने तो पहले इस सीट पर चुनाव लड़ने में लोग कम दिलचस्पी दिखाते थे, लेकिन इस बार दस से 12 लोग टिकट की दौड़ में है। वहीं, पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर से लोकसभा चुनाव जीते हैं। ऐसे में पार्टी को इस सीट से उम्मीदें और ज्यादा हो गई है।