जालंधर में सीवरेज सफाई के नाम पर राजनीतिक भिड़ंत: पिस्तौल तानी गई, इलाके में हड़कंप; वार्ड-1 पार्षद और आप नेता आमने-सामने
#JalandharNews #PunjabPolitics #CrimeAlert #SewerageIssue #AAPvsCongress #LocalNews #PunjabPolice #BreakingStory
पंजाब हॉटमेल, जालंधर (मनमोहन सिंह): जालंधर के न्यू गुरु अमरदास नगर (वार्ड-2) में सीवरेज सफाई को लेकर गुरुवार शाम को राजनीतिक बवाल हो गया, जिसने इलाके में खासी हलचल मचा दी।

वार्ड पार्षद आशु शर्मा ने सुपर सक्शन मशीन बुलाकर सफाई कार्य शुरू कराया था। लेकिन उसी दौरान चुनाव हार चुके Aam Aadmi Party (आप) के एक नेता और उसके समर्थकों ने अचानक पहुंचकर सफाई रोकवाने की कोशिश शुरू कर दी।

ऐसे में किसी तरह बातचीत शुरू हुई, लेकिन वह बातचीत जल्दी ही तीखी बहस में बदल गई और माहौल गरमा गया। आरोप है कि आप नेता के साथ आए एक युवक ने आशु शर्मा पर पिस्तौल तान दी, जिस पर पार्षद ने अपना बचाव करते हुए युवक के हाथ पर मुक्का मार दिया।

इस दौरान उस युवक के हाथ से लोडेड पिस्तौल गिर गई — गनीमत रही कि गोली नहीं चली, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद स्थानीय लोग डर गए और अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह बगल की गलियों से लोग जमा हुए, और मामला झड़प की कगार पर आ गया।
सूचना पाकर थाना-1 के एसएचओ राकेश कुमार मौके पर पहुंचे, स्थिति को काबू किया और मामला दर्ज कर लिया गया। घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें गली में काफी लोग खड़े नजर आ रहे हैं और पार्षद व आप वर्करों के बीच आवाजाही और बेबाक बहसबाजी दिखाई दे रही है।
स्थानीय निवासी भी नाराज हैं। उनका कहना है कि सफाई जैसे जरूरी कामों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इस आरोप को गलत बताया कि किसी के काम में रुकावट डाली जाए। उन्होंने साफ़ मांग की कि सफाई का काम पारदर्शी तरीके से हो।
दूसरी ओर, आशु शर्मा ने कहा कि शुक्रवार सुबह फिर से सुपर सक्शन मशीन मंगवाई गई और जरूरी सफाई का काम पूरा कराया गया। साथ ही घटना में शामिल लोगों के बारे में जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
हालांकि, इलाके में अब भी तनाव का माहौल है और लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं और ऐसी घटनाएं न हों।
राजनीतिक गलियारों में इस घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं — क्या यह बस सफाई का काम था या फिर राजनीतिक इच्छाशक्ति हो सकती है? क्या सफाई जैसे आम काम में राजनीति और हथियार ले आना इस क्षेत्र में बढ़ती भय की नई वजह है?
#BreakingNews #CityUpdate #PunjabNews #LawAndOrder #LocalPolitics #JalandharUpdates #SewerCleaningRow #CommunitySafety
