Breaking Newsकपूरथलाजालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारलोकसभा इलेक्शन-2024

Political Breaking : पूर्व CM चन्नी की MP संत सीचेवाल से मुलाकात ने बढ़ाई सियासी हलचल, पैर छूकर आशीर्वाद लेने की फोटोस चर्चा में

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पंजाब में political सिनेरियो हर दिन बदल रहा है और इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री-जालंधर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी आप के राज्यसभा सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल से मिलने निर्मल कुटिया पहुंचे तो राजनीतिक हलचल और बढ़ गई। इस मुलाकात के कई मायने निकल रहे हैं इस दौरान उनके साथ शाहकोट एरिया से कांग्रेसी विधायक लाडी शेरोवालिया भी मौजूद थे। चन्नी से सीचेवाल के पास पहुंचकर हलका शाहकोट, नकोदर, मेहतपुर सहित देहात के अन्य एरिया में आ रही दिक्कतों के बारे में चर्चा की और उनका आशीर्वाद लिया।

समाज सेवा में तत्पर संत बलबीर सिंह सीचेवाल की जालंधर और कपूरथला के रूरल एरिया में काफी पकड़ है। वहीं, पंजाब में उन्हें लोग काफी मानते हैं। सीचेवाल की मदद से विदेश में फंसे दर्जनों युवकों को भारत लाया गया था। जिसके चलते सीचेवाल के साथ पंजाब का बड़ा हिस्सा चलता है। पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की इस मुलाकात को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। चन्नी जालंधर के हलका नकोदर, शाहकोट, मेहतपुर और बिलगा के वोटर्स को लुभाने में लगे हुए हैं। जिससे कांग्रेस पार्टी के साथ जालंधर रूरल एरिया का बड़ा वोटबैंक चले। चन्नी के सीचेवाल के साथ मुलाकात के कुछ फोटो भी सामने आए हैं। जिसमें वह सीचेवाल का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्लौर में बीते दिन विधायक विक्रम चौधरी के हलके में विरोध झेलने के बाद चन्नी अब रिस्क नहीं लेना चाहते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *