Police In Action: स्पेशल सेल Jalandhar ने 3 देसी इलीगल पिस्टल और 1 किलो अफीम सहित 2 बदमाश पकड़े…. इन केसों में थी तलाश
जालंधर। जालंधर कमिश्नरेट Police की स्पेशल सेल की टीम ने 3 अवैध हथियार और एक किलो अफीम के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार उर्फ रॉकी और मुकेश के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि उक्त आरोपियों को स्पेशल सेल द्वारा रामामंडी के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किया गया आरोपी मुकेश शर्मा निवासी करोल बाग, जालंधर और अनिल कुमार उर्फ रॉकी निवासी जालंधर के रूप में हुई है। दोनों आरोपी क्रिमिनल बैकग्राउंड से संबंध रखते हैं। उक्त आरोपी पुलिस को देख कर भागने लगे थे तो स्पेशल सेल की टीम ने आरोपियों को पीछा कर पकड़ लिया।
कमिश्नर ने बताया कि उक्त आरोपियों से पुलिस ने एक किलो अफीम और 3 अवैध देशी पिस्तौल बरामद किए हैं। पिस्तौल के साथ आरोपियों से 6 जिंदा कारदूस और तीन मैगजीन भी मिले हैं। आरोपियों के खिलाफ स्पेशल सेल की टीम ने थाना रामामंडी में उक्त आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपियों के लिंक खंगाल रही है कि उक्त आरोपी किसी गैंग के साथ तो नहीं जुड़े हैं। आरोपियों को जल्द पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी कि उक्त आरोपी वेपन कहां से लेकर आए थे और किसे देने जा रहे थे।