अमृतसर। निक्टवर्ती कस्बा जंडियाला गुरु में अमृतरसर police ने एक गैंगस्टर अमरी को एनकाउंटर में मार गिराया है। अमरी तीन अलग मर्डर केस में शामिल था। जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी। पंजाब पुलिस अब गैंगस्टरों को गोलियों से सबक सीखा रही है। जहां लुधियाना के सीपी कुलदीप चहल ने आप्रेशन शुरू कर रखा है वहीं एसएसपी सतिंदर सिंह की टीम ने भी एक गैंगस्टर का सफाया कर डाला।प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय अमरी की अलग अलग मामलों में पूछताछ चल रही थी। इसी दौरान उसने बताया कि उसने नहर के निकारे हेरोईन रखी है। पुलिस उससे हेरोईन की रिक्वरी करवाने के लिए नहर के निकारे लेकर गई। वहा पर गैंगस्टर अमरी ने एक पिस्टल छुपा कर रखा था।अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी सतिंदर सिंह के अनुसार हेरोईन निकालने के दौरान उसने वहां पर छिपा कर रखे पिस्टल को निकाला और फाईरिंग करते हुए हथ कड़ी लगे ही भागना शुरू कर दिया। पुलिस पार्टी ने उसे रूकने का इशरा किया तो वह फाईरिंग करता हुआ भागता रहा। पुलिस ने भी जवाबी फाईरिंग की और उसे मार गिराया। पुलिस ने उस से 0.30 बोर का एक चाईनी पिस्टल भी बरामद किया है। इस में एक पुलिस कर्मी घायल भी हुआ है , उसे इलाज के लिए अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है।