Breaking NewsBusinessCentral GovernmentChandigarhFeaturedHealthIndiaInternationalदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबबिहारराज्य समाचार

सेहत से खिलवाड़: बाजार में धड़ल्ले से बिक रहीं ये 185 दवाएं निकलीं घटिया, बड़ी कंपनी के नामों से बनाई 4 नकली; पढ़ें और देखें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/नई दिल्ली। नकली और घटिया गुणवत्ता वाली दवाओं पर पूरी तरह रोक नहीं लग पा रही है। हर महीने की तरह इस बार भी राज्यों के साथ मिलकर केंद्रीय एजेंसियों ने 185 घटिया दवाएं जब्त की हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते जून माह में भारत के औषधि नियामक संगठन ने देश के अलग अलग हिस्सों से एकत्रित नमूनों की जांच में 185 दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतरीं।

इनमें से 55 नमूने केंद्रीय औषधि प्रयोगशालाओं और 130 नमूने राज्य प्रयोगशालाओं ने घटिया करार किया है।

चार दवाएं नकली, किसी और कंपनी के ब्रांड नाम से बनाया था

इसमें चार दवाएं नकली पाई गईं, जिन्हें बिना अनुमति के किसी और कंपनी के ब्रांड नाम से बनाया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ये मामले बिहार, दिल्ली और तेलंगाना से सामने आए हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

दरअसल मानक गुणवत्ता से कमतर दवाएं वे होती हैं जो किसी एक या एक से अधिक गुणवत्ता पैरामीटर में फेल हो जाती हैं। उदाहरण के तौर पर दवा में सक्रिय तत्व की मात्रा कम होना, घुलनशीलता ठीक न होना या पैकेजिंग त्रुटियां इत्यादि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *