New year night celebration in Jalandhar : पुलिस कमिश्नर शर्मा की दो टूक, हुल्लड़बाजी ना करें… इन एरिया में जाने से बचें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। New year night celebration in Jalandhar) जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने नए साल की रात्रि में सेलिब्रेशन को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है।
कमिश्नर ने दो टूक कहा है कि युवक हुल्लड़ बाजी से दूर रहें वरना सारी रात जेल में कटेगी और कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पुलिस कमिश्नर ने कई एरियाज में लोगों को जाने से बचने के लिए कहा है ताकि किसी तरह की परेशानियों में ना घिरें।