Nagar Nigam in Action : अवैध तरीके से तीसरे मंजिल पर किया जा रहा था निर्माण, ATP ने किया सील
पिछले कई दिनों से नोटिस भेज रहे थे Nagar Nigam अधिकारी, बीते कल निर्माण कार्य रुकवाने पहुंचे थे एटीपी, लैंटर गिराने को कहा था
जालंधर। महानजर जालंधर Nagar Nigam की बिल्डिंग ब्रांच की टीम सुबह- सुबह कूल रोड पर स्थित मशहूर अग्रवाल ढाबे की बिल्डिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है। टीम ने नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन के आदेश पर कार्रवाई करते हुए मशहूर अग्रवाल ढाबे की निर्माणाधीन तीन मंजिला बिल्डिंग पर सील लगा दी है। मौके पर कार्रवाई करने पहुंचे बिल्डिंग ब्रांच के ATP सुखदेव विशिष्ट ने कहा कि बिल्डिंग का कुछ भाग सील किया गया है। इस भाग का ढाबे के मालिकों ने न तो नक्सा पास करवाया था और न ही सीएलयू फीस भरी हुई थी। इन्हें नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन फिर भी कंस्ट्रक्शन का काम नहीं रोका जिस पर कार्रवाई की गई है।
बीते दिन इस गलत काम को रुकवाने अधिकारी भी पहुंचे, उसके बाद काम रुका। जानकारी के मुताबिक छुट्टी के दिन रविवार को निगम अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि कूल रोड पर स्थित अग्रवाल ढाबे के मालिक अवैध रूप से तीसरी मंजिल पर शटरिंग का काम कर रहा है। इस शिकायत के बाद एटीपी सुखदेव वशिष्ठ काम रुकवाने मौके पर पहुंच गए। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ अपनी टीम के साथ अग्रवाल ढाबे के मालिक को काम रोकने और अवैध रूप से डाले गए लैंटर को गिराने को कहा। मौके पर पहुंचे सुखदेव वशिष्ठ ने काम रुकवा दिया। मालिक को अवैध रूप से डाले गए लैंटर को गिराने को कहा है। अगर कल तक लैंटर नहीं गिराया जाता है तो नगर निगम की टीम सोमवार को खुद लैंटर गिरा देगी। इसके लिए अग्रवाल ढाबे के मालिक को लिखित में नोटिस भी जारी किया गया है।