Breaking Newsइलेक्शनजालंधरनई दिल्लीनगर निगम/परिषद चुनावपंजाबफीचर्सराजनीति समाचारराज्य समाचार

Municipal election New : “BJP” के अभियान को मिला महिला शक्ति का समर्थन, उठ रही एक ही आवाज… वार्ड 30 से जॉली इस बार… एकतरफा होगी जीत, पढ़ें और देखें

Spread the love

पीएम मोदी और BJP ने महिलाओं, व्यापारियों और छोटे वर्ग के लिए जो योजनाएं लाए उसने विकास की दिशा और परिभाषा बदल दी, लोगों की सेवा में परिवार समर्पित रहा और रहेगा- जॉली

मनमोहन सिंह, जालंधर। वार्ड नंबर 30 से भारतीय जनता पार्टी BJP के उम्मीदवार भुपिंदर सिंह जॉली के चुनावी अभियान को नेतृत्व अब महिला शक्ति का साथ मिल रहा है। वीरवार को दोपहर में वार्ड नंबर 30 मखदूम पुरा में रखी मीटिंग में महिलाएं क्रांतिकारी मोड़ लेकर आई और बोली कि इस बार भुपिंदर सिंह जॉली को मौका देंगे। शहर का विकास भाजपा के कार्यकाल में हुआ है और आगे भी होगा। वहीं ऐसी ठंड में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में एकत्र हुई महिला शक्ति का ऐसा स्वरूप देखकर हर कोई तारीफ करता हुआ नजर आया अपने वार्ड में बदलाव लाने के लिए महिलाओं द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयासों को सबने सराहा।

महिलाओं का समर्थन देख विरोधी पार्टियों के उम्मीदवार हार की कगार पर पहुंच गए हैं। जॉली ने पार्षद चुनाव में अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की। भुपिंदर सिंह जॉली ने कहा कि उनका परिवार समाज की सेवा करता रहा है, उनके पिता गुरु नानक मिशन हॉस्पिटल में लोगों को मुफ्त इलाज माहिया करवाते थे।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पार्टी ने महिलाओं, व्यापारियों, किसानों और छोटे वर्ग के लिए जो योजनाएं लागू की वह विरोधी पार्टियां कभी सोच भी नहीं सकती। बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो सभी धर्मों का सम्मान करती है। जॉली ने कहा कि जो योजनाएं हैं वह आपके लिए है चाहे नीले कार्ड की बात हो या पीएम आवास योजना की सभी को लाभ मिलेगा। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं और लोगों ने भाजपा उम्मीदवार को बड़ी बहुमत से जिताने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *