Breaking Newsअमृतसरइलेक्शनचंडीगढ़जालंधरनगर निगम/परिषद चुनावपंजाबफीचर्सबठिंडाराजनीति समाचारराज्य समाचारलुधियानासाहिबजादा अजीत सिंह नगर

Municipal Corporation/Council election in Punjab : चुनाव आयोग ने तैयारियों के लिए शुरू किया प्रोग्राम… कोर्ट के आदेश का असर

Spread the love

Election को लेकर वोटर सूचियों की प्रारंभिक प्रकाशन 14 को18 से 25 नवंबर तक लिए जाएंगे एतराज , सात दिसंबर को होगी अंतिम प्रकाशना 

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। (Municipal Corporation/Council election in Punjab) राज्य चुनाव आयोग, पंजाब ने नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के आम चुनावों के लिए मतदाता सूचियों की सुधाई संबंधी प्रोग्राम जारी किया है।इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर कम जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि योग्यता तिथि 1-11-2024 के आधार पर मतदाता सूचियों की सुधाई की जानी है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों की प्रारंभिक प्रकाशन 14 नवम्बर, 2024 को की जाएगी, जिस पर 18 से 25 नवम्बर, 2024 तक आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।

उन्होंने आगे बताया कि प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निपटारा 3 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा तथा मतदाता सूची की अन्तिम प्रकाशना 7 दिसम्बर 2024 को होगी।उन्होंने कहा कि योग्य मतदाताओं से दावे और आपत्ति फॉर्म 7, 8 और 9 जिला समूह चुनाव पंजीकरण अधिकारी नगर निगम, जालंधर चुनाव-2024, नगर परिषद, नगर पंचायत गोराया , भोगपुर, बिलगा और शाहकोट, नगर परिषद फिल्लौर वार्ड नं. 13 और नगर पंचायत मेहतपुर वार्ड नंबर 1 को दिए जाएंगे।डिप्टी कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस संबंधी लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति वोट डालने से वंचित न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *