बठिंडा रिफाइनरी में 2600 करोड़ का मेगा निवेश: मित्तल ग्रुप से पंजाब के औद्योगिक विकास को नई उड़ान, पढ़ें क्या बोले मंत्री अरोड़ा
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़ (मनमोहन सिंह)। पंजाब के औद्योगिक परिदृश्य को मजबूती देते हुए मित्तल ग्रुप बठिंडा स्थित रिफाइनरी में 2600 करोड़ रुपये का नया निवेश करने जा रहा है।

यह जानकारी कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने दी। करीब 2000 एकड़ में फैली रिफाइनरी से इस निवेश के जरिए युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। फिलहाल यह रिफाइनरी पहले से ही करीब 10 हजार लोगों को रोजगार दे रही है।
अरोड़ा ने बताया कि बठिंडा रिफाइनरी में पेट्रोल और डीजल का उत्पादन निरंतर जारी है और देश के कुल पेट्रोल-डीजल उत्पादन में इसका 5 से 6 प्रतिशत योगदान है।
इसके साथ ही देश के कुल 14 प्रतिशत पॉलिएस्टर उत्पादन का केंद्र भी यही रिफाइनरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन और निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की बाधा नहीं आई है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब में पेट्रोल पंप स्थापित करने की प्रक्रिया को बेहद सरल कर दिया गया है। जहां पहले लाइसेंस के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, वहीं अब महज दो दिनों में लाइसेंस जारी किया जा रहा है।
भविष्य में पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ सीएनजी स्टेशन और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे। पेट्रोल पंप के लिए 0.5 से 2 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी।
उन्होंने बताया कि रिफाइनरी में प्लास्टिक दाना (पॉलिएस्टर) का उत्पादन किया जा रहा है और प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए लुधियाना में एक अत्याधुनिक प्लास्टिक पार्क का निर्माण किया जाएगा।
इससे उद्योगों को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।अरोड़ा ने कहा कि यह 2600 करोड़ का निवेश केवल बठिंडा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे पंजाब में रिफाइनरी और इससे जुड़े उद्योगों का विस्तार किया जाएगा।
साथ ही पंजाब सरकार रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में भी तेजी से कदम बढ़ा रही है, जिससे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में राज्य को मजबूती मिलेगी।
#BathindaRefinery #MittalGroup #IndustrialGrowth #PunjabDevelopment #InvestmentInPunjab #EmploymentGeneration #PlasticPark #Ludhiana #RenewableEnergy #MakeInPunjab #ElectricCharging #CNGStations
